जबलपुर। मप्र की संस्कारधानी जबलपुर में कोरोना संक्रमितों की संख्या में धमाके पर धमाके हो रहे है। शहर में आज शुक्रवार 14 अगस्त को कोरोना वायरस संक्रमण के 118 नये मरीज मिले है। जबलपुर में कोरोना पॉजिटिव लोगों की संख्या 2277 पहुँच गई है।
जबकि पिछले 24 घंटे में कोरोना से 4 मरीजों की मौत हो गई, जिससे मरने वालों का आंकड़ा 50 हो गया, वहीं 57 व्यक्तियों के स्वस्थ होने पर उन्हें अस्पताल से छुट्टी दी गई। पिछले 24 घण्टे के दौरान चार व्यक्तियों की मृत्यु की मिली रिपोर्ट को मिलाकर जबलपुर में कोरोना से अभी तक 50 व्यक्तियों की मृत्यु हुई है।
आज शुक्रवार 14 अगस्त को कोरोना वायरस संक्रमण के 118 नये मरीज मिलने के बाद जबलपुर में कोरोना के एक्टिव केस 714 हो गये हैं। आज शुक्रवार की शाम 6 बजे तक 1028 सेम्पल की परीक्षण रिपोर्ट प्राप्त हुई थीं।वहीं 1167 व्यक्तियों के सेम्पल कोरोना की जाँच हेतु भेजे गये हैं।