कोरोना के कारण अलीराजपुर ने झाबुआ की सीमाएं सील कीं / MP NEWS

राजेश जयंत/ उदयगढ़। पड़ोसी जिला झाबुआ जिले में एक साथ निकले 5 कोरोना पॉजिटिव के बाद अलीराजपुर जिले के सरहदी उदयगढ़ क्षेत्र में चौकसी और सुरक्षा बढ़ा दी गई है। उदयगढ़ से लगने वाली झाबुआ जिले की सीमाओं को पुलिस ने सील कर दिया। मुख्य मार्ग पर बैरिकेट्स,  बोल्डर और प्रधानमंत्री सड़क मार्ग पर कांटो की बागड़ लगाकर आना जाना प्रतिबंधित किया है।

डीएसपी सह थाना प्रभारी आशीष पटेल एवं उनके सहयोगी एमके रघुवंशी ने बताया कि सुरक्षा की दृष्टि से सीमाएं सील की गई है। दोनों जिलों को जोड़ने वाले मुख्य मार्ग कुक्षी कुशलगढ़ स्टेट हाईवे पर ग्राम भाड़ाखापर मे चेक पोस्ट/कंट्रोल रूम पहले से ही बना हुआ है जहां शिक्षा, स्वास्थ्य, जनपद, राजस्व, महिला बाल विकास और पुलिस महकमे के योद्धा 24 घंटे तैनात है।

उदयगढ़ चंद्रशेखर आजाद मार्ग मे ग्राम कानाकाकड़-मोरडूंडिया सीमा पर बैरिकेड लगाकर  पुलिस जवानों की तैनाती की गई है।  इसी तरह प्रधानमंत्री ग्राम सड़को से भी झाबुआ की सीमा जुड़ती है अतः ग्राम धामंदा-भोरकुंडिया सीमा,  सियाली -चापरखांडा सीमा पर कांटों की बागड़ लगाई गई है। इन चारों ही मार्ग से राणापुर- झाबुआ में प्रवेश होता है। इन सीमाओं पर पुलिस की निगरानी सहित ग्राम चौकीदार,तड़वी को तैनात किया गया है। 

जनपद सीईओ पवन शाह राजस्व निरीक्षक बीएस मकवाना ने बताया कि राशन  सहित अन्य जरूरी सामग्री का परिवहन कर रहे वाहनों के दस्तावेज की पड़ताल और पूछताछ कर उन्हें प्रवेश दिया जा रहा है। अन्य प्रदेश व जिले से आ रहे मजदूरों का पंजीयन एवं स्वास्थ्य परीक्षण भी किया जा रहा है।

विकासखंड क्षेत्र के ग्राम बोरी से कुछ दूरी पर ही धार जिले की सीमा लगती है । यहां भी  कंट्रोल रूम संचालित है। उदयगढ़ बोरी कस्बे सहित सीमावर्ती क्षेत्रों में डीएसपी सह उदयगढ़ थाना प्रभारी आशीष पटेल, जोबट एसडीएम  किरणसिंह आंजना, तहसीलदार वंदना किराडे  सतत मुआयना कर आवश्यक दिशा निर्देश  के साथ आवश्यकताओं का ध्यान रख कोरोना योद्धाओं का  मनोबल बढ़ा रहे हैं।

15 मई को सबसे ज्यादा पढ़े जा रहे समाचार

मध्य प्रदेश: 4543 में से 253 पॉजिटिव, 4226 में से 2171 डिस्चार्ज
शिवराज जी, कोरोना जुकाम से ज्यादा नहीं तो आप जनता के बीच क्यों नहीं आते: पीसी शर्मा
दमोह में पहला कोरोना केस मिला, कलेक्टर/एसपी रवाना, महाराष्ट्र से आया था युवक
दरिंदा शिक्षक अपनी ही नाबालिग बेटी का रेप करने लगा, कपड़े उतार कर पीटता था
शहरी इलाकों में सस्ती दरों पर किराए के सरकारी मकान मिलेंगे: वित्त मंत्री
इंदौर के MTH हॉस्पिटल में भर्ती मरीज चौथी मंजिल से कूदा, मौत
लाॅकडाउन 4.0 में भोपाल के व्यापारियों को राहत मिलेगी, 6 सेक्टर में खुलेंगी दुकानें
30 जून को रिटायर्ड शिक्षकों को वेतन वृद्धि नहीं लगाई जाएगी: लोक शिक्षण संचालनालय
BHOPAL AIIMS के सामने वाली कॉलोनी में 10 कोरोना पॉजिटिव
राशन के लिए वनवासी संत की हत्या कर शव को आधा किमी दूर दफन कर दिया

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!
$("#merobloggingtips-before-ad .widget").each(function () { var e = $(this); e.length && e.appendTo($("#before-ad")) }), $("#merobloggingtips-after-ad .widget").each(function () { var e = $(this); e.length && e.appendTo($("#after-ad")) });