लाॅकडाउन 4.0 में भोपाल के व्यापारियों को राहत मिलेगी, 6 सेक्टर में खुलेंगी दुकानें / BHOPAL NEWS

NEWS ROOM
भोपाल। 17 मई के बाद शुरू होने वाले लाॅकडाउन 4.0 में शहर के लोगों और व्यापारियों को राहत देने की तैयारी है। इसके लिए शहर को छह सेक्टर कोलार, होशंगाबाद रोड, रातीबड़, गोविंदपुरा इंडस्ट्रियल एरिया, बीएचईएल और बैरागढ़ में बांटा गया है। इनकी सीमाओं को अलग से चिन्हित किया जाएगा। सभी सेक्टर में सप्ताह एक में या दो दिन जरूरी सामान की दुकानों को खोलने की अनुमति दी जाएगी।  

अभी ये तय नहीं किया गया है कि कौन सी दुकानें किस दिन खोली जाएंगी। कंटेनमेंट वाले एरिया में अभी की तरह पूरी तरह से लॉकडाउन जारी रहेगा। ये सुझाव बुधवार को डिस्ट्रिक्ट क्राइसिस मैनेजमेंट ग्रुप की बैठक में हुजूर विधायक रामेश्वर शर्मा और गोविंदपुरा से विधायक कृष्णा गौर ने दिए। बैठक की अध्यक्षता गृह और स्वास्थ्य मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने की। मिश्रा ने जनप्रतिनिधियों के सुझाव के आधार पर कलेक्टर तरुण पिथोड़े को एक प्रस्ताव शासन को भेजने के निर्देश दिए हैं। हालांकि इस पर अंतिम फैसला शासन द्वारा गठित कमेटी द्वारा लिया जाएगा।

यह निर्णय लिए जा सकते है। 

33 फीसदी उपस्थिति के साथ सरकारी दफ्तर खोलने की अनुमति दी जा सकती है। कंटेनमेंट जोन में रहने वाले लोगों को दफ्तर आने की अनुमति नहीं रहेगी। निर्माण कार्यों की सशर्त अनुमति दी जाएगी। इसमें सीपीए, नगर निगम, पीडब्ल्यूडी और निजी बिल्डर्स को पुराने प्रोजेक्ट पूरा कर सकेंगे। हालांकि मजदूरों को कंस्ट्रक्शन साइट पर रहकर काम करना होगा। दूसरी जगह जाने की इजाजत नहीं रहेगी। मार्केट और कॉम्प्लेक्स में अलग-अलग समय पर दुकानें खोली जाएंगी। इसके लिए अलग से नियम बनाए जाएंगे।

कपड़े की दुकानें एवं अन्य कर्मिशयल दुकानें जिसमें भीड़ ज्यादा होने की संभावना है। उन्हें 30 मई तक बंद रखा जा सकता है। सीपीए, नगर निगम को पानी की सप्लाई, सीवेज, पेचवर्क पार्क और गार्डन का मेंटेनेस की अनुमति देने की योजना है।होटल और रेस्तरां संचालकों को होम डिलीवरी और पॉर्सल सप्लाई के लिए खोलने की अनुमति दी जा सकती है।

इन सेक्टर में काम करने वाले कर्मचारी और मजदूरों को उसी सेक्टर का रहवासी होना अनिवार्य है। बाहर के कर्मचारी या मजदूरों को अनुमति नहीं मिलेगी। हर कर्मचारी और मजदूर को अपना वोटर आईडी और पहचान पत्र रखना अनिवार्य होगा। पुलिस द्वारा पूछताछ किए जाने पर बताना होगा। हॉट स्पॉट में रहने वाले लोगों को ग्रीन जोन में जाने की अनुमति नहीं मिलेगी। छह सेक्टर में रहने वाले लोग हॉट स्पॉट और कंटेनमेंट क्षेत्र में नहीं जा सकेंगे। नगर निगम सीमा के बाहर ग्रामीण क्षेत्र में पूर्व में जारी लॉकडाउन लागू रहेगा। उसमें कुछ छूट दी जा सकती हैं।


14 मई को सबसे ज्यादा पढ़े जा रहे समाचार

महिलाएं आटा गूंथने के बाद उस पर उंगलियों से निशान क्यों बनाती हैं, जानिए रहस्य की बात
दिमाग से निकाल दीजिए UPSC क्लियर करने 20 घंटे पढ़ना जरूरी है: पूनम दहिया
नए टू व्हीलर्स की हेडलाइट हमेशा ऑन क्यों रहती है
चक्रवाती तूफान आने वाला है, 7 राज्यों के सैकड़ों शहरों को प्रभावित करेगा 
ग्वालियर में दुकानदारों को लॉकडाउन नामंजूर, बाजार खोल दिया
भारत में नर्सों को सिस्टर क्यों कहते हैं, परंपरा या कुछ और 
आठ ट्रेनें भोपाल में रुकेंगी, ये रही लिस्ट, आम नागरिकों को यात्रा की अनुमति
MPPEB EXAM DATE: प्रोफेशनल एग्जामिनेशन बोर्ड ने 11 परीक्षाओं की तारीख घोषित
CBSE EXAM: परीक्षा कक्ष में बैठक व्यवस्था कैसी होगी
13 मई-25 जून शुक्र वक्री रहेंगे, पढ़िए आपका जीवन कितना प्रभावित होगा
इंदौर में डॉक्टर ने बीमार युवती का रेप कर डाला, लॉकडाउन के कारण मौका मिला
ग्वालियर स्टेशन से निकलेंगी 4 स्पेशल ट्रेनें, लेकिन कोई फायदा नहीं
राहत पैकेज में सरकारी और प्राइवेट कर्मचारियों को क्या मिला, यहां पढ़िए
अनुच्छेद 21 जीवन का अधिकार देता है तो फिर मृत्यु का अधिकार क्यों नहीं, पढ़िए
भोपाल समाचार से जुड़िए
कृपया गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें यहां क्लिक करें
टेलीग्राम चैनल सब्सक्राइब करने के लिए यहां क्लिक करें
व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करने के लिए  यहां क्लिक करें
X-ट्विटर पर फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें
Facebook पर फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें
समाचार भेजें editorbhopalsamachar@gmail.com
जिलों में ब्यूरो/संवाददाता के लिए व्हाट्सएप करें 91652 24289
Tags

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!