MPPEB EXAM DATE: प्रोफेशनल एग्जामिनेशन बोर्ड ने 11 परीक्षाओं की तारीख घोषित की

भोपाल। प्रोफेशनल एग्जामिनेशन बोर्ड, मध्यप्रदेश ने सन 2020 में बचे हुए 6 महीनों के लिए अपना परीक्षा कार्यक्रम जारी कर दिया है। फिलहाल 11 परीक्षाओं की तारीख घोषित की गई है। इसके अलावा सरकार के फैसले पर निर्भर करेगा। 

परीक्षाओं की तारीखों को री-शेड्यूल किया है

यह सारी वहीं परीक्षाएं हैं जिनका पूर्व में संभावित शेड्यूल जारी किया गया था। इसके बाद भी परीक्षाएं नहीं हो सकीं। अब पीईबी ने परीक्षाओं की तारीखों को री-शेड्यूल किया है। इसके अनुसार इस वर्ष 11 परीक्षाओं को शामिल किया है। इसमें प्रवेश और भर्ती परीक्षाएं शामिल हैं। परीक्षाओं की शुरुआत तकनीकी शिक्षा विभाग के लिए प्री-पॉलिटेक्निक टेस्ट 2020 के आयोजन के साथ की जाएगी। इस टेस्ट की संभावित तारीख 20 से 21 जून हो सकती है।

प्रोफेशनल एग्जामिनेशन बोर्ड परीक्षाओं का नया शेड्यूल...

 प्री-पॉलिटेक्निक टेस्ट (पीपीटी) - 20 से 21 जून
 प्री-वेटरिनरी एंड फिशरीज एंट्रेंस टेस्ट - 4 जुलाई
 डिप्लोमा इन एनिमल हसबेंडरी एंट्रेंस टेस्ट - 4 जुलाई
 प्री एग्रीकल्चर टेस्ट (पीएटी)- 11-12 जुलाई
 जनरल और प्री नर्सिंग ट्रेनिंग टेस्ट 18 -19 जुलाई
 एएनएम ट्रेनिंग सिलेक्शन टेस्ट - 25 से 27 जुलाई
 ग्रुप-5 कंबाइंड रिक्रूटमेंट टेस्ट - 8 से 9 अगस्त
 ग्रुप-3 कंबाइंड रिक्रूटमेंट टेस्ट - 22 से 23 अगस्त
 ग्रुप-2 (सब ग्रुप-4) रिक्रूटमेंट टेस्ट - 5 से 8 सितंबर
 प्राइमरी स्कूल टीचर एलिजिबिलिटी टेस्ट - 19 सितंबर
 कौशल विकास रिक्रूटमेंट टेस्ट - 17-18 अक्टूबर

13 मई को सबसे ज्यादा पढ़े जा रहे समाचार

प्रदेश में कोरोना 4000 के पार, इंदौर 2107, भोपाल 864, 42 जिले संक्रमित
इंदौर में डॉक्टर ने बीमार युवती का रेप कर डाला, लॉकडाउन के कारण मौका मिला 
भास्कर लक्षकार IAS पर 150 करोड़ की जमीन घोटाले का आरोप
सिंधिया के साथी 3 दिन के भीतर कांग्रेस में आस्था स्पष्ट करें: रामनिवास रावत
जीवित इंसान पानी में डूब जाता है लेकिन शव तैरता रहता है, ऐसा क्यों, आइए जानते हैं
13 मई-25 जून शुक्र वक्री रहेंगे, पढ़िए आपका जीवन कितना प्रभावित होगा
भोपाल कंटेन्मेंट में लोगों को घरों से निकालकर दूसरी जगह शिफ्ट किया जा रहा है

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!