उज्जैन में कोरोना सबसे घातक, मृत्यु दर 17%: रविवार को 2 मौत, तीन नए पॉजिटिव / UJJAIN MP NEWS

उज्जैन। मध्यप्रदेश में संख्या के हिसाब से भले ही इंदौर और भोपाल सबसे ज्यादा संक्रमित नजर आते हो परंतु जनसंख्या के अनुपात में और मरीजों की कुल संख्या से मृतकों का तुलनात्मक अध्ययन किया जाए तो पता चलता है कि उज्जैन मध्य प्रदेश में सबसे घातक स्थिति में है। यहां करीब 17% मरीजों की मौत हो रही है। रविवार को 2 मरीजों की मौत हुई जबकि 3 सैंपल पॉजिटिव पाए गए। बता दें कि मध्य प्रदेश में कोरोनावायरस से संक्रमित मरीजों की मृत्यु दर करीब 4% है। सबसे ज्यादा 57 मौत इंदौर शहर में हुई है परंतु मृत्यु की दर 5% से कम है।

आरडी गार्डी अस्पताल में व्यवस्थाएं नहीं

उज्जैन में दो कोरोना संक्रमितों की मौत के साथ ही उज्जैन जिले में मृतकों का आंकड़ा 18 पर पहुंच गया है। तीन नए मरीज भी मिले हैं। जिले में अब तक 110 मामले आए हैं। इनमें से तीन नागदा निवासी संक्रमित रतलाम में मिले थे। 21 से लेकर 26 अप्रैल तक 79 नए केस सामने आए हैं। मरीजों की संख्या बढ़ने से आरडी गार्डी अस्पताल में व्यवस्थाएं भी प्रभावित हुई हैं। पिछले दिनों एक मरीज ने मृत्यु से पूर्व अपने बेटे को बताया था कि आरडी गार्गी अस्पताल में कोई ऑक्सीजन लगाने वाला तक नहीं है।

स्वास्थ्यकर्मी की संदिग्ध मौत, पत्नी की भी हार्ट अटैक से गई जान

रविवार को 53 वर्षीय स्वास्थ्यकर्मी (एएनएम) की संदिग्ध हालात में मौत हो गई। दो दिन पहले उन्हें आरडी गार्डी अस्पताल में भर्ती किया गया। रविवार को उनकी मौत के बाद पत्नी को भी हार्ट अटैक आया। थोड़ी देर बाद पत्नी की भी मौत हो गई। सैंपल जांच के लिए भेजा गया है। इसी तरह महाकाल रोड निवासी एक 53 वर्षीय व्यक्ति की भी संदिग्ध हालात में मौत हुई है। जांच के लिए नमूना लिया गया।

26 अप्रैल को सबसे ज्यादा पढ़ी जा रहीं खबरें

भोपाल में नए 36 जमाती कोरोना पॉजिटिव, हज हाउस में क्वॉरेंटाइन थे 
लॉक डाउन में मध्य प्रदेश के मजदूर की महाराष्ट्र में भूख से मौत 
नेत्रहीन रेप पीड़िता ने पहचानी आरोपी की आवाज 
ज्योतिरादित्य सिंधिया पर तंज से SDM नाराज, पटवारी को सस्पेंड किया 
ओबीसी 27% आरक्षण याचिका पर सीएम शिवराज सिंह कोर्ट में मजबूती से रखवाएं 
कोरोना का' कहर: 24 अप्रैल को पति को मुखाग्नि दी थी, 26 को देवर की मौत 
SR25 ASHA CONFECTIONARY की फरारी का तमाशा बन गया, उठक-बैठक लगानी पड़ी
मेरे देशवासियो, कोरोना वायरस के मामले में ओवरकॉन्फिडेंस में ना आएं: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 
दांतो से लेकर अंडरआर्म्स तक हर तरह की दुर्गंध की दवा मात्र ₹2 में 
श्योपुर में किसानों पर लाठीचार्ज, तहसीलदार पर आरोप, विरोध शुरू 
मध्यप्रदेश में लॉकडाउन से सशर्त राहत, पढ़िए क्या खुलेगा, क्या बंद रहेगा 

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!