नेत्रहीन पीड़िता ने आवाज सुनते ही रेप के आरोपी को पहचान लिया / BHOPAL NEWS

भोपाल। शाहपुरा थाना क्षेत्र में घर में घुसकर नेत्रहीन महिला बैंक मैनेजर से ज्यादती करने वाले आरोपी को नौ दिन बाद पकड़ लिया गया है। थाने में दूर से ही आरोपी की आवाज सुनकर नेत्रहीन पीड़िता ने टीआई से कहा-इसे आप मेरे हवाले कर दो, मुझे इसकी आंखें निकालनी हैं। पकड़ा गया आरोपी साहूलाल शातिर बदमाश है। उसके खिलाफ चोरी, नकबजनी, आर्म्स एक्ट और ज्यादती जैसे संगीन अपराध पहले से दर्ज हैं। उसे पकड़ने के लिए डीआईजी ने 20 हजार रुपए का इनाम घोषित किया था।

आरोपी कोरोना प्रभावित इलाके के कंटेनमेंट जोन में रहता है, जहां वारदात के एक दिन पहले ही पांच कोरोना पॉजिटिव मरीज मिले थे। आरोपी का सुराग मिलते ही टीआई ने अपने स्टाफ से पूछा-जहां आरोपी को पकड़ने जाना है, वहां खतरा है। मेरे साथ कौन-कौन चलेगा। थाने के चार सिपाहियों ने हाथ उठाया और पीपीई किट पहनकर आरोपी को पकड़ लाए। साहूलाल ने मैनेजर के घर से पायल और बिछिया भी चुराई थी, जो उसके पास से मिल गई है। उसके पकड़े जाने का पता चलते ही मैनेजर भी थाने पहुंच गई। मैनेजर उसे देख तो नहीं पा रही थी, लेकिन उसकी आवाज पहचान गई। बोली-सर यही है वो। आप तो इसे मेरे हवाले कर दो, मुझे इसकी आंखें निकालनी हैं।

महिला मैनेजर के साथ यह वारदात 16 अप्रैल की रात हुई थी। आरोपी घर से एक फोन भी चुरा ले गया था। टीआई चंद्रभान पटेल ने बताया कि जांच से पता चला कि चोरी गया फोन गुलाब नगर मल्टी निवासी 25 वर्षीय साहूलाल उर्फ मनोज कोल के पास है। 15 अप्रैल को गुलाब नगर से सटे साईं बाबा नगर को कंटेनमेंट घोषित किया था। वहां 5 पॉजिटिव मिले थे। कुछ तथ्य जुटाने के लिए हमें तीन बार इस क्षेत्र में जाना पड़ा। चौथी बार में जाने से पहले मैंने स्टाफ से कहा कि वहां बार-बार जाना खतरनाक है। यदि कोई मेरे साथ चलना चाहे तो चल सकता है। मामले की विवेचना एसआई गोसिया सिद्दकी कर रही थी। दबिश के लिए सिपाही ऋषि तिवारी, बृजकिशोर जादौन, महेश सोनी और कपिल कौशिक ने हामी भरी। इसके बाद हम सभी पीपीई किट, ग्लब्स, मास्क पहनकर साहूलाल के घर पहुंचे और उसे पकड़ लिया।


26 अप्रैल को सबसे ज्यादा पढ़ी जा रहीं खबरें

कार की स्टीयरिंग बीच सेंटर में क्यों नहीं होती, साइड क्यों होती है 
रेलवे स्टेशन और रेलवे जंक्शन में क्या अंतर है, एक स्टेशन कब जंक्शन बन जाता है 
ब्रेकिंग! भिड़े की बेटी सोनू का अफेयर टप्पू से नहीं गोली से चल रहा है!
सार्वजनिक स्थान पर आपत्तिजनक बयान, किसी धारा के तहत FIR दर्ज होगी 
SC-ST के धनाढ्य लोगों को आरक्षण का लाभ नहीं मिलना चाहिए: सुप्रीम कोर्ट 
जीवन शक्ति योजना: मध्य प्रदेश की महिलाओं के लिए घर बैठे रोजगार 
दुकान खोलने की अनुमति पर गृह मंत्रालय का स्पष्टीकरण 
SLAP KINGS बना दुनिया का सबसे लोकप्रिय मोबाइल गेम, PUBG और Call Of Duty को पीछे छोड़ा
ग्वालियर 10 मंजिला एमके सिटी में आग, लोग चौथी मंजिल से कूदे, बिल्डर गिरफ्तार, मामला दर्ज
ज्योतिरादित्य सिंधिया: बीजेपी ज्वाइन करने के बाद भी कांग्रेस के कनेक्शन में क्यों हैं 
मध्य प्रदेश: 99 नए मामले, टोटल 1945, भारत में पांचवें नंबर पर 
मध्यप्रदेश में लॉकडाउन से सशर्त राहत, पढ़िए क्या खुलेगा, क्या बंद रहेगा 
क्या LAPTOP को बिस्तर पर रखकर चलाने से वह जल्दी खराब हो जाता है, यहां पढ़िए
डांगरी ड्रेस पहनने वाले पुलिस कर्मचारियों के खिलाफ कार्रवाई होगी: PHQ 

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!