MP NEWS- दतिया में मल्टीस्टोरी सब्जी मंडी बनेगी

भोपाल
। मध्यप्रदेश के दतिया में मल्टीस्टोरी सब्जी मंडी बनाई जा रही है ताकि ज्यादा विक्रेताओं को स्थान दिया जा सके और मंडी में भीड़ कम हो। स्थानीय विधायक एवं मध्य प्रदेश के गृह मंत्री डॉ नरोत्तम मिश्रा ने दतिया में सब्जी विक्रेताओं को संबोधित करते हुए इसकी घोषणा की।

उन्होंने अधिकारियों को निर्देशित किया कि भविष्य की आवश्यकताओं को ध्यान में रखते हुए बहु-मंजिला सब्जी मण्डी डिजाइन की जाये। डॉ. मिश्रा ने कहा कि सब्जी मण्डी में नवीन चबूतरों के साथ बिजली, शीतल पेयजल और शेड के निर्माण भी किये जायेंगे। डॉ. मिश्रा सब्जी विक्रेताओं द्वारा आयोजित सम्मान समारोह को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि सब्जी मण्डी का आधुनिकीकरण किया जाकर विक्रेताओं को बेहतर सुविधाएँ उपलब्ध कराई जायेंगी।

कार्यक्रम में पूर्व विधायक डॉ. आशाराम अहिरवार सहित श्रीमती रजनी पुष्पेन्द्र रावत, श्री योगेश सक्सेना, श्री बलवीर कुशवाहा, श्री अतुल भूरे चौधरी और अन्य गणमान्यजन उपस्थित थे।

19 जून को सबसे ज्यादा पढ़े जा रहे समाचार


महत्वपूर्ण, मददगार एवं मजेदार जानकारियां

:- यदि आपके पास भी हैं ऐसे ही मजेदार एवं आमजनों के लिए उपयोगी जानकारी तो कृपया हमें ईमेल करें। editorbhopalsamachar@gmail.com

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!