COVID- स्वास्थ्य मंत्रालय की नई गाइडलाइन, कुछ प्रतिबंध हटाए, लोगों को राहत

नई दिल्ली।
भारत सरकार के स्वास्थ्य मंत्रालय ने कोरोनावायरस संक्रमण की रोकथाम के लिए लगाए गए प्रतिबंधों में ढील देना शुरू कर दिया है। अब एक राज्य से दूसरे राज्य में जाने के लिए कोरोनावायरस से संबंधित RTPCR रिपोर्ट की जरूरत नहीं होगी। मरीज को अस्पताल से डिस्चार्ज करने के लिए भी RTPCR की अनिवार्यता समाप्त कर दी गई है। 

कोरोना से संबंधित ब्रेकिंग न्यूज हेडलाइंस 

IIT कानपुर के असिस्टेंट रजिस्ट्रार ने फांसी लगाई। उनका बेटा कोरोना पॉजिटिव था। 
DRDO की 2DG दवा के बारे बताया जा रहा है कि इसके कारण तीसरे दिन ही ऑक्सीजन की जरूरत खत्म हो जाती है और मरीज सामान्य से करीब 3 दिन पहले ही ठीक हो जाएगा। 
तेलंगाना मंत्रिमंडल ने मंगलवार को कोविड-19 के प्रसार को रोकने के लिए 12 मई से 10 दिनों के लिए राज्यव्यापी लॉकडाउन का निर्णय लिया है। 
राजनितिक विश्लेषक विशाल मिश्रा का कहना है कि कोरोना पर सभी पार्टियां पॉलिटिक्स कर रही हैं। 

पॉजिटिविटी रेट देश की औसत पॉजिटिविटी रेट से अधिक है। ICMR के महानिदेशक डॉ.बलराम भार्गव ने कहा।
भारत के कर्नाटक, केरल, तमिलनाडु, पश्चिम बंगाल, उड़ीसा, पंजाब, असम, जम्मू और कश्मीर, गोवा, हिमाचल प्रदेश, पुदुचेरी, मणिपुर, मेघालय, त्रिपुरा, नागालैंड और अरुणाचल प्रदेश में प्रतिदिन नए मामलों में बढ़ोतरी हो रही है। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया
अमेरिका की तरह भारत में भी स्कूल जाने वाले विद्यार्थियों के लिए टीकाकरण अभियान की तैयारी की जा रही है। टीकाकरण के बाद स्कूल और कॉलेज खोल दिए जाएंगे। 

11 मई को सबसे ज्यादा पढ़े जा रहे समाचार

#buttons=(Accept !) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Accept !