MP BOARD 10th-12th वार्षिक परीक्षाओं की तैयारियां अंतिम चरण में

0
भोपाल
। Madhya Pradesh Board of Secondary Education द्वारा आयोजित 10वीं हाई स्कूल एवं 12वीं हाई सेकेंडरी स्कूल वार्षिक परीक्षाओं की तैयारियां अंतिम चरण में पहुंच गई हैं। संवेदनशील एवं अतिसंवेदनशील परीक्षा केंद्रों की निगरानी के लिए सीसीटीवी कैमरा लगाने के निर्देश जारी कर दिए गए हैं। समाचार लिखे जाने तक टाइम टेबल में कोई परिवर्तन नहीं हुआ है। 10वीं हाई स्कूल की परीक्षा 30 अप्रैल एवं बारहवीं हायर सेकेंडरी स्कूल की परीक्षा 1 मई से शुरू होनी है।

माध्यमिक शिक्षा मंडल (माशिमं) की 10वीं high School व 12वीं higher Secondary School board exam के लिए तैयारियां शुरू कर दी गई हैं। इस साल बोर्ड परीक्षाओं में नकल रोकने के विशेष सर्तकता बरती जाएगी। प्रदेश में बोर्ड परीक्षाओं के लिए निर्धारित अति संवेदनशील व संवेदनशील केंद्रों पर CCTV camera से निगरानी की जाएगी। 

MP Board 10th High School, 12th higher Secondary School exam के लिए प्रदेशभर में 3884 केंद्र बनाए गए हैं। इसमें अतिसंवेदनशील 232, संवेदनशील 320 परीक्षा केंद्रों को चिन्हित किया गया है। माशिमं की ओर से बताया गया कि संवदेशनशील और अति-संवेदनशील केंद्रों पर camera लगवाएं जाएंगे। साथ ही इन केंद्रों की videography भी कराई जाएगी, जिसे माशिमं को भेजा जाएगा। 

मुरैना में 48, भिंड में 45, भोपाल में 18 अति संवेदनशील केंद्र चयनित किए गए हैं। वहीं संवेदनशील में ग्वालियर में 42, शिवपुरी में 20, राजगढ़ में 18 केंद्र बनाए गए हैं। माशिमं द्वारा इस बार नकल प्रकरण को लेकर दोगुना संवेदनशील व अति संवेदनशील परीक्षा केंद्र चिन्हित किए गए हैं। बता दें, कि माशिमं की दसवीं व बारहवीं की बोर्ड परीक्षा 30 अप्रैल से शुरू होने वाली हैं। इस साल दोनों परीक्षाओं में करीब साढ़े 17 लाख विद्यार्थी शामिल होंगे। वहीं पिछले साल करीब 19 लाख विद्यार्थी शामिल हुए थे।

08 अप्रैल को सबसे ज्यादा पढ़े जा रहे समाचार

भोपाल समाचार से जुड़िए
कृपया गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें यहां क्लिक करें
टेलीग्राम चैनल सब्सक्राइब करने के लिए यहां क्लिक करें
व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करने के लिए  यहां क्लिक करें
X-ट्विटर पर फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें
समाचार भेजें editorbhopalsamachar@gmail.com
जिलों में ब्यूरो/संवाददाता के लिए व्हाट्सएप करें 91652 24289

Post a Comment

0 Comments

Please Select Embedded Mode To show the Comment System.*

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!