भोपाल। मध्यप्रदेश में करोना संकट को देखते हुये एक आदेश मध्यप्रदेश सामान्य प्रशासन विभाग द्वारा जारी किया गया है जिसमें फाईव डे वीक कार्यालय रहेगा और कर्मचारी सुबह 10 बजे से 6 बजे तक उपस्थित होकर कार्य करेंगें।
इस सबंध में मध्यप्रदेश संविदा कर्मचारी अधिकारी महासंघ के प्रदेश अध्यक्ष द्वारा माननीय मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चैहान को पत्र लिखकर फाईव डे वीक की जगह अल्टरनेट डे पर कर्मचारियों को बुलाने का निवेदन किया है, क्योंकि कार्यस्थल पर ज्यादा कर्मचारी रहने से ज्यादा संक्रमण फैल रहा है।
अनेक कार्यालयों में लगातार लोग संक्रमण होते जा रहे हैं, वैसे ही प्रदेश में चिकित्सालयों में बेडों की कमी हो रही है, इंग्जैक्शन मिल नहीं रहे हैं । इसलिए कार्यालयों में संक्रमण से कर्मचारियों को बचाने के लिए फाईव डे वीक की जगह अल्टरनेट डे का प्रावधान किया जाए।