---------

GWALIOR: हलवाई का शव खिड़की पर लटका मिला - MP NEWS

ग्वालियर।
मध्य प्रदेश के ग्वालियर के गोसपुरा नंबर दो में बुधवार को एक हलवाई ने फांसी लगा ली। बिना कुछ कहे घर से निकला था। आधे घंटे बाद उसका शव घर के पीछे की खिड़की पर लटका मिला। पुलिस ने मर्ग कायम कर मामला जांच में लिया है।

गोसपुरा नंबर दो निवासी पप्पू पुत्र दौलत राम पेशे से हलवाई था। वह सुब से ही घर में गुमसुम बैठा था। कई बार परिजनों ने कारण पूछा, लेकिन उसने कुछ नहीं बताया। सुबह करीब 11 बजे वह कमरे से साफी लेकर बाहर निकला। आधे घंटे बाद पड़ोसियों ने सूचना दी, घर के पीछे स्थित खिड़की की एंगल से कोई लटका हुआ है। पता चलते ही वे पीछे पहुंचे। देखा तो पप्पू फंदे से लटका था।

पुलिस ने परिजनों के साथ ही आस-पास के लोगों से पूछताछ की, लेकिन कुछ भी पता नहीं चला। परिजनों का कहना था कि उसका तो किसी से विवाद भी नहींं हुआ है। पुलिस ने कमरे व मृतक की तलाशी ली, लेकिन सुसाइड नोट भी नहीं मिला। थाना प्रभारी दीपक यादव के मुताबिक मर्ग कायम कर जांच की जा रही है।

29 अप्रैल को सबसे ज्यादा पढ़े जा रहे समाचार

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!
$("#merobloggingtips-before-ad .widget").each(function () { var e = $(this); e.length && e.appendTo($("#before-ad")) }), $("#merobloggingtips-after-ad .widget").each(function () { var e = $(this); e.length && e.appendTo($("#after-ad")) });