VEDANT HOSPITAL पर ICU में होम्योपैथी डॉक्टर से इलाज कराने का आरोप, मरीज की मौत, नोटिस जारी - INDORE NEWS

इंदौर।
 मध्य प्रदेश के इंदौर शहर में वेदांत अस्पताल में महिला मरीज की मौत के मामले में जांच पूरी हो गई है। बीएचएमएस डॉक्टर से इलाज करवाने और विशेषज्ञ डॉक्टर को न बुलाने जैसी लापरवाही सामने आने के बाद सीएमएचओ डॉ. प्रवीण जड़िया ने अस्पताल को नोटिस दिया है। तीन दिन में संतोषजनक जवाब नहीं मिला तो रजिस्ट्रेशन निलंबित कर दिया जाएगा।   

अस्पताल की शिकायत मुराई मोहल्ला निवासी त्रिलोक हार्डिया ने की थी। वे अपनी मां जोगेश्वरी देवी की तबीयत बिगड़ने पर उन्हें वेदांत अस्पताल ले गए थे। वहां पर्याप्त संसाधन नहीं होने और इलाज समय पर नहीं मिलने से उनकी मौत हो गई। शिकायत की जांच के लिए प्रशासन ने डॉ. एमएस मंडलोई, डॉ. एस. सिसौदिया और डॉ. संतोष वर्मा की तीन सदस्यीय समिति बनाई थी, जिसने बयान, अस्पताल के जवाब के आधार पर बुध‌वार को सीएमएचओ को रिपोर्ट सौंप दी।

मरीज को मस्तिष्क में खून की नलियों में रुकावट की समस्या थी। घटना वाले दिन आईसीयू में कोई डिग्रीधारी डॉक्टर नहीं था।आईसीयू में बीएचएमएस डॉ. देवीलाल की ड्यूटी थी। तबीयत खराब होने और हृदय गति रुकने के बाद भी विशेषज्ञ को नहीं बुलाया गया। डॉ. हरीश मंगलानी ने भी बयान में स्वीकार किया कि उन्हें पहले नहीं बुलाया था। 

01 अक्टूबर को सबसे ज्यादा पढ़े जा रहे समाचार

Tags

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!