मध्यप्रदेश उपचुनाव के लिए विशिष्ट पर्यवेक्षक का टेलीफोन एवं मोबाइल नंबर - MP BY-ELECTION NEWS

भोपाल।
संयुक्त मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी श्री मोहित बुंदस ने बताया कि प्रदेश में होने वाले 19 जिलों के 28 विधानसभा क्षेत्रों के उप निर्वाचन के लिए श्री मृणाल कांति दास को विशिष्ट पर्यवेक्षक (special observor) नियुक्त किया गया है। इनका स्थानीय दूरभाष नंबर 0755-2440060 है तथा मोबाइल नंबर 7024955446 है। 

प्रत्याशियों को आपराधिक प्रकरण घोषित करने के निर्देश

भारत निर्वाचन आयोग के दिशा निर्देशों के अनुसार अभ्यर्थी को अपने पूर्व के प्रचलित आपराधिक प्रकरण एवं दोष सिद्ध प्रकरण के संबंध में घोषणा करनी होगी। भारत निर्वाचन आयोग द्वारा इस सम्बंध में निर्देश जारी किये गये हैं कि प्रत्येक अभ्यर्थी भारत निर्वाचन आयोग द्वारा दिये गये प्रारूप अनुसार उसमें दिये गये सभी विवरण को भरेगा।

अभ्यर्थी स्वयं पर लंबित अपराधिक प्रकरण के संबंध में बड़े अक्षर में विवरण भरेगा। यदि अभ्यर्थी किसी राजनैतिक दल द्वारा टिकिट दिये जाने पर निर्वाचन लड़ रहा है, तो उसे स्वयं पर लंबित अपराधिक प्रकरण के संबंध में उस राजनैतिक दल को सूचना देना अनिवार्य होगा।

21 अक्टूबर को सबसे ज्यादा पढ़े जा रहे समाचार

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!