Maruti S-Presso: पढ़िए ऐसा क्या है जो 1 साल में पॉपुलर हो गई - AUTO NEWS

30 सितंबर 2019 से लेकर 30 सितंबर 2020 तक मारुति सुजुकी की सबसे सस्ती एसयूवी कार एस्प्रेसो ने रिकॉर्ड बना दिया है। मारुति की सबसे छोटी एसयूवी 1 साल में 75000 यूनिट बिक्री हुई है। वह भी उस साल में जिसमें अप्रैल से लेकर सितंबर 2020 तक टोटल लॉकडाउन और कोरोना के कारण लोगों की लाइफ पूरी तरह से डिस्टर्ब हो गई है। 

Maruti S-Presso में ऐसा क्या खास है, जो उसे पॉपुलर बना रहा है

A2 सेगमेंट में एस-प्रेसो का 9 पर्सेंट शेयर है। यह कार अपने कॉम्पैक्ट डिजाइन, स्पेसियस कैबिन, बढ़िया माइलेज जैसी खूबियों के चलते इतनी पॉप्युलर हुई है। एसयूवी जैसी डिजाइन, लेटेस्ट फीचर्स से लैस इंटीरियर, बेहतर इंजन और किफायती कीमत की वजह से इसे काफी पसंद किया जा रहा है।

Maruti S-Presso: कितने वेरियंट में उपलब्ध

मारुति की यह कार 4 वेरियंट में उपलब्ध है। इसमें Std, LXi, VXi और VXi+ वेरियंट उपलब्ध हैं। कार की शुरुआती कीमत 4.32 लाख रुपये है वहीं कार का टॉप मॉडल 5.13 लाख रुपये में खरीदा जा सकता है।

Maruti S-Presso: ​इंजन और पावर

मारुति की इस छोटी एसयूवी में बीएस6 कम्प्लायंट 1.0-लीटर पेट्रोल इंजन दिया गया है। 
यह इंजन 5500rpm पर 67bhp का पावर और 3500rpm पर 90Nm पीक टॉर्क जेनरेट करता है। 
इसके साथ 5-स्पीड मैन्युअल और AMT गियरबॉक्स के ऑप्शन हैं। 
एस-प्रेसो को सुजुकी के हार्टेक्ट प्लैटफॉर्म पर बनाया गया है, जिसका इस्तेमाल मारुति स्विफ्ट, वैगनआर और बलेनो जैसी कारों में भी हुआ है।

03 अक्टूबर को सबसे ज्यादा पढ़े जा रहे समाचार

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!