MADHYA PRADESH के 12 जिलों में भीषण गर्मी, तापमान 37 डिग्री तक पहुंचा - MP WEATHER REPORT and FORECAST

भोपाल
। इन दिनों मध्यप्रदेश में तीखी धूप निकल रही है। हालात मई-जून जैसे हो गए हैं। मंगलवार को मध्य प्रदेश के 12 जिलों में भीषण गर्मी के हालात रिकॉर्ड किया जाए। तापमान 37 डिग्री से अधिक निकल गया। दोपहर के समय लोग घरों से बाहर नहीं निकल पाए।

प्रदेश भर में बीते मंगलवार को नरसिंहपुर सबसे ज्यादा तापमान 37 डिग्री के पार रिकॉर्ड हुआ तो वहीं दतिया में 36.2 डिग्री दर्ज किया गया। खरगोन में अधिकतम तापमान 36 डिग्री, सीधी 35.8 डिग्री, रीवा, सतना उमरिया, खजुराहो, टीकमगढ़ में तापमान 35.2 डिग्री रिकॉर्ड हुआ। ग्वालियर 35.6 डिग्री, होशंगाबाद 35.4 डिग्री, भोपाल 34.2 डिग्री तापमान दर्ज हुआ। 

हल्की बूंदाबांदी के आसार

मौसम विभाग का कहना है कि 10 सितंबर तक मध्यप्रदेश में अति निम्न दबाव का क्षेत्र बन सकता है, जिसके चलते एक बार फिर से प्रदेश भर में हल्की बारिश होने के आसार हैं। फिलहाल ग्वालियर चंबल, भोपाल, होशंगाबाद, शहडोल, सागर, जबलपुर संभाग के जिलों में सतना, रतलाम, शाजापुर जिलों में गरज चमक के साथ बूंदाबांदी होने के आसार हैं। 

09 सितम्बर को सबसे ज्यादा पढ़े जा रहे समाचार

#buttons=(Accept !) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Accept !