उमरिया। मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत उमरिया ने पाली जनपद पंचायत की ग्राम पंचायत मलहदू के पंचायत सचिव नईम खान को मुख्यालय मे नही रहनें, दायित्वों के निर्वहन में लापरवाही बरतनें तथा योजनाओ की जानकारी नही होने के फल स्वरूप उन्हें निलंबित किया गया है।
उल्लेखनीय है कि कलेक्टर उमरिया द्वारा 6 जुलाई को ग्राम पंचायत मलहदू के ग्राम उंचेहरा का आकस्मिक निरीक्षण किया गया था। निरीक्षण के दौरान ग्रामीणों द्वारा पंचायत सचिव के मुख्यालय में नही रहनें, पंचायत भवन अक्सर बंद रहने के कारण आम जनता को अनावश्यक परेशान होना पडता है।
उन्हें पदीय दायित्वों के निर्वहन में लापरवाही एवं उदासीनता बरते जाने पर मध्यप्रदेश पंचायत सेवा आचरण नियम 1998 के नियम 3 के विपरीत मानते हुए मध्यप्रदेश पंचायत सेवा नियम 1999 के नियम 4 मे प्रदत्त शक्तियो का प्रयोग करते हुए सीईओ जिला पंचायत द्वारा तत्काल प्रभाव से निलंबित किया गया है।