भोपाल में कोरोना गाइडलाइन के कारण 4 दुकानें सील / BHOPAL NEWS

भोपाल
। कलेक्टर एवं जिला दंडाधिकारी श्री अविनाश लवानिया के निर्देशन पर शहर के विभिन्न क्षेत्रों में कोविड-19 में जारी एसओपी और गाइडलाइन का पालन नहीं करने वाले दुकानदारों, प्रतिष्ठानों एवं अन्य लोगों पर प्रतिबंधात्मक कार्यवाही की जा रही है।

आज थाना बजरिया अंतर्गत शाहजहानाबाद में कोविड-19 के दिशा निर्देशों का पालन नहीं करने के कारण प्योर डेरी फॉर्म, थर्मल मेडिकल, लकी स्टूडियो, जैन किराना जनरल और हार्डवेयर स्टोर को सील किया गया। वहीं कोलार में कॉविड-19 के उल्लंघन के कारण 4 दुकानों को सील कर 4 हजार रुपए का जुर्माना किया गया। शाहजहानाबाद बाजार में नागरिकों द्वारा मास्क का उपयोग नहीं करने करने के कारण 3200 रुपए का अर्थदंड वसूल किया गया।

उल्लेखनीय है कि कलेक्टर श्री लवानिया ने सभी एसडीएम और कार्यपालक मजिस्ट्रेट को निर्देशित किया है कि वह अपने क्षेत्रों में सघन जांच अभियान चलाएं और कोविड-19 में एसओपी का पालन नहीं करने वालों के विरुद्ध दंडात्मक कार्यवाही करें।

08 अगस्त को सबसे ज्यादा पढ़े जा रहे समाचार

Tags

#buttons=(Accept !) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Accept !