भोपाल। माध्यमिक शिक्षा मंडल, मध्य प्रदेश ने कोरोना वायरस के संक्रमण के कारण परीक्षा नहीं दे पाए 12वीं- हायर सेकेंडरी के विद्यार्थियों को शेष बचे हुए पेपर देने के लिए परीक्षा का टाइम टेबल जारी कर दिया है।
एमपी बोर्ड हायर सेकेंडरी परीक्षा 2019-20 के शेष पेपर दिनांक 17 अगस्त 2020 से शुरू होंगे और दिनांक 21 अगस्त 2020 को समाप्त होंगे। इस परीक्षा में केवल उन्हीं विद्यार्थियों को अवसर दिया जा रहा है जो कोरोना वायरस के संक्रमण के कारण पेपर देने से चूक गए थे और जिन्होंने इसके लिए सभी जरूरी शासकीय प्रक्रियाएं पूरी कर ली है।
परीक्षार्थियों के लिए नियम व शर्तें
सभी स्टूडेंट्स को फेस मास्क एवं सोशल डिस्टेंसिंग के नियमों का पालन करना होगा।
पेरेंट्स यह सुनिश्चित करेंगे कि परीक्षा की तारीख को उनकी संतान बीमार नहीं है।
परीक्षा के दिन यदि शासन द्वारा या फिर स्थानीय प्रशासन द्वारा किसी भी प्रकार का सार्वजनिक अवकाश घोषित किया जाता है तो वह आदेश परीक्षा कार्यक्रम पर प्रभावित नहीं होगा।
परीक्षा केंद्र पर सभी स्टूडेंट्स की थर्मल स्क्रीनिंग की जाएगी इसके लिए परीक्षार्थियों को प्रातः 10:00 बजे उपस्थित होना होगा। परीक्षा कक्ष में 10:45 बजे के बाद प्रवेश नहीं दिया जाएगा।