ग्वालियर। मध्यप्रदेश के ग्वालियर शहर में शुक्रवार को आई अलग-अलग रिपोर्ट में 50 नए मरीज पाए गए। गजराराजा मेडिकल कालेज की वायरोलाजिकल लैब की रिपोर्ट में कुल 35 लोगों की रिपोर्ट पाजिटिव आई।
ग्वालियर जिले में सीबीनेट जांच में पूर्व मंत्री नारायण सिंह कुशवाह (Narayan Singh, Kushwaha) भी पॉजिटिव (Corona Positive)निकले हैं। इसके अलावा निजी लैब की जांच में 13 और रैपिड एंटीजन टेस्ट में एक की रिपोर्ट पाजिटिव आई। इस तरह कुल 50 लोग कोरोना की चपेट में आए।
वायरोलाजिकल लैब की रिपोर्ट में संक्रमित निकला एक व्यक्ति दतिया का और एक व्यक्ति मुरैना जिले का भी है। दोनों ने ग्वालियर आकर सैंपल दिए थे। विनय नगर सेक्टर 4 में संक्रमित मिले सौरभ के पिता रमन कुमार और उनके मकान में रहने वाले कमलेश गुप्ता के बाहर घूमने पर बहोड़ापुर थाने में एसडीएम प्रदीप तोमर ने एफआईआर दर्ज कराई है।