भोपाल में कोरोना संक्रमितों का आकड़ा 8000 के करीब पहुंचा / BHOPAL NEWS

NEWS ROOM
भोपाल। मध्य प्रदेश में कोरोना संक्रमण में मामले लगातार बढ़ते जा रहे हैं। राजधानी भोपाल आज 10 अगस्त सोमवार को कोरोना के 117 नए पॉजिटिव मरीज मिले है। इस तरह शहर में अब संक्रमित मरीजों की संख्‍या 8000 पर पहुंच गई है।  

भोपाल में बागसेवनिया में एक ही परिवार के 13 लोग संक्रमित पाए गए है। सभी को कुछ दिनों से कोविड के लक्षण थे लेकिन पास में पॉजिटिव मरीज मिलने के बाद पूरे परिवार की जांच हुई तब सभी सदस्‍य पॉजिटिव निकले। इसी तरह ईएमई सेंटर से पांच लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि उनके शरीर में एंटीबॉडी डेवलप हो गए होंगे। इसलिए वे डॉक्टरों की सलाह पर प्लाज्मा डोनेट करेंगे।

विश्वास सारंग के परिवार व स्टाफ की भी रिपोर्ट आई

नए संक्रमितों में चिकित्सा शिक्षा मंत्री विश्वास सारंग भी हैं। उनके परिवार व स्टाफ की रिपोर्ट निगेटिव आई है।  सारंग एहतियातन तीन दिन से होम आइसोलेट हैं, जबकि अगले तीन दिन घर में ही रहेंगे। उन्हें चार दिन पहले बुखार आया था, जिसके बाद उन्होंने कोरोना जांच कराई, जो निगेटिव निकली थी। दोबारा बुखार आने पर उन्होंने फिर सैंपल दिया, जो पॉजिटिव आया। उनका कहना है कि वे लगातार हमीदिया व चिरायु अस्पताल जा रहे थे। शायद वहीं से संक्रमित हुए।

10 अगस्त को सबसे ज्यादा पढ़े जा रहे समाचार

इंदौर में BF संग लिव इन में रह रही लड़की ने सुसाइड किया, प्रेमी के खिलाफ केस दर्ज
ज्यादातर जानवर पेट के बल सोते हैं तो फिर इंसान पीठ के बल क्यों सोता है
मध्य प्रदेश में 13000 सरकारी स्कूलों को हमेशा के लिए बंद करने की तैयारी
ग्वालियर में पुलिस का गोपनीय पत्र सोशल मीडिया पर वायरल
देवपूजा वाली घंटी गोल क्यों होती है, चौकोर क्यों नहीं होती
BSNL का फाइबर 499 रुपए में सब कुछ अनलिमिटेड
कांग्रेस पार्टी में मेरी योग्यता नहीं जाति पूछी गई: पूर्व IAS शशि कर्णावत
कुत्ते अपनी दुम हिलाते-दबाते क्यों हैं, मक्खी भगाते हैं या कोई संकेत देते हैं
यदि किसी के पास खोटे बांट या तराजु मिल जाए तो उसका क्या होगा
भारत में स्टेप बाय स्टेप स्कूल खोलने की तैयारी
Tags

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!