सागर में जैनमुनि के स्वागत में लॉकडाउन तोड़कर हजारों लोग सड़क पर उतरे / MP NEWS

सागर। सागर जिले के बंडा में मंगलवार को जैन मुनि प्रमाण सागर महाराज और अन्य मुनि विहार करते हुए पहुंचे थे। उनके दर्शनों के लिए बंडा के हजारों लोग सड़कों पर उतर आए। पुलिस एवं प्रशासन ने भी उन्हे नियंत्रित नहीं किया। 

इसकी तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद इस मामले में एएसपी सागर प्रवीण भूरिया ने कहा कि इस मामले की जांच के निर्देश दिए गए हैं, अगर शारीरिक दूरी और धारा-144 का पालन नहीं किया गया है तो कार्यक्रम के आयोजकों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।

सोशल मीडिया पर लोग कई तरह के सवाल उठा रहे हैं। लोगों का कहना है कि सागर में मुनि संघ आना कोई नई बात नहीं है, परंतु लॉकडाउन के दौरान जब अत्यावश्यक सेवाओं के अलावा सभी तरह का आवागमन बंद है, तो प्रशासन ने अनुमति क्यों दी। 

जानकारी के मुताबिक प्रशासन ने मुनि श्री के भाग्योदय अस्पताल से विहार करने से पहले समाज के लोगों से लिखवाया था कि इस दौरान शारीरिक दूरी का पूरा ध्यान रखा जाएगा, लेकिन बंडा पहुंचने पर भीड़ जुटने से यह स्थिति सामने आई।

13 मई को सबसे ज्यादा पढ़े जा रहे समाचार

प्रदेश में कोरोना 4000 के पार, इंदौर 2107, भोपाल 864, 42 जिले संक्रमित
इंदौर में डॉक्टर ने बीमार युवती का रेप कर डाला, लॉकडाउन के कारण मौका मिला 
भास्कर लक्षकार IAS पर 150 करोड़ की जमीन घोटाले का आरोप
सिंधिया के साथी 3 दिन के भीतर कांग्रेस में आस्था स्पष्ट करें: रामनिवास रावत
जीवित इंसान पानी में डूब जाता है लेकिन शव तैरता रहता है, ऐसा क्यों, आइए जानते हैं
13 मई-25 जून शुक्र वक्री रहेंगे, पढ़िए आपका जीवन कितना प्रभावित होगा
भोपाल कंटेन्मेंट में लोगों को घरों से निकालकर दूसरी जगह शिफ्ट किया जा रहा है

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!