मध्य प्रदेश: 78 नए पॉजिटिव, कुल 529, 22 जिले, 14 गंभीर, 437 स्थिर | कोरोना बुलेटिन

भोपाल। संचालनालय स्वास्थ्य सेवाएं मध्यप्रदेश में दिनांक 11 अप्रैल 2020 शाम 6:00 बजे कोरोना वायरस से संबंधित मीडिया बुलेटिन जारी कर दिया है। इस बुलेटिन के अनुसार आज शनिवार को कुल 78 नए पॉजिटिव मामले सामने और इसी के साथ मध्य प्रदेश में कोरोनावायरस से संक्रमित मरीजों की कुल संख्या 529 हो गई है।इंदौर में कुल मरीजों की संख्या 281 और भोपाल में 131 हो गई है।

मध्य प्रदेश के 52 में से 22 जिलों में संक्रमित मरीज, कहाँ कितने नए 


मध्य प्रदेश के कुल 52 जिलों में से 22 जिलों में संक्रमित मरीज पाए गए हैं। कुल संक्रमित मरीजों की संख्या 529 है लेकिन सबसे ज्यादा संक्रमण इंदौर एवं भोपाल में पाया गया है। शिवपुरी जिले में दो संक्रमित मरीज थे, एक डिस्चार्ज किया जा चुका है और दूसरे की रिपोर्ट तीसरी बार भी नेगेटिव आई है। भोपाल में 46 नए मामले सामने आए हैं। जबकि इंदौर में 15, विदिशा में एक साथ 9 मामले पॉजिटिव आए हैं। यह चौंकाने वाला आंकड़ा है। इनके अलावा श्योपुर में 1, होशंगाबाद में 4, खंडवा में 1, मंदसौर एवं रतलाम में 1-1 पॉजिटिव मामला सामने आया है।

शिवपुरी कोरोना क्लीन, अब तक 40 मृत्यु, 38 स्वस्थ डिस्चार्ज 

मध्यप्रदेश में शिवपुरी पहला ऐसा जिला है जो पूरी तरह से कोरोना क्लीन हो गया है। यहां कुल 2 मरीज पॉजिटिव पाए गए थे। दोनों 15 दिन तक आइसोलेशन वार्ड में भर्ती रहे। दोनों की रिपोर्ट लगातार नेगेटिव आने के बाद दीपक शर्मा को डिस्चार्ज कर दिया गया है जबकि समीर खान को रविवार या सोमवार को डिस्चार्ज कर दिया जाएगा। इसके अलावा पूरे प्रदेश में कुल 38 मरीज कोरोना वायरस से लड़कर स्वस्थ हो चुके हैं। इन्हें डिस्चार्ज किया जा चुका है। 40 लोगों की मृत्यु हो चुकी है।

11 अप्रैल को सबसे ज्यादा पढ़ी जा रहीं खबरें

पंचायत सचिवों ने भी 50 लाख का बीमा और PPE KIT मांगे
मध्य प्रदेश: 12वीं की परीक्षा नहीं हुई फिर भी कॉलेज में एडमिशन मिलेगा
इंदौर में मुसलमानों ने एडवांस में कब्रें खुदवा लीं, कब्रिस्तान में वेटिंग चल रही थी

#buttons=(Accept !) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Accept !