जमातियों के लिए कांग्रेस कार्यालयों को आइसोलेशन सेंटर बनाया जाए: MLA रामेश्वर ने सोनिया को पत्र लिखा | BHOPAL NEWS

भोपाल। राजधानी भोपाल की हुजूर विधानसभा से भाजपा के विधायक व भाजपा प्रदेश उपाध्यक्ष रामेश्‍वर शर्मा ने कांग्रेस राष्‍ट्रीय अध्‍यक्ष सोनिया गांधी को पत्र लिखकर जमातियों के लिए कांग्रेस कार्यालय को आइसोलेशन सेंटर बनाने की मांग की है। पत्र में उन्‍होने जमातियों के प्रति कांग्रेस के रूख पर निशाना साधा। साथ ही उन्‍होने कहा कपिल सिब्‍बल, दिग्विजय सिंह, गुलाब नबी आजाद आदि नेताओं को इन आइसोलेशन सेंटर वार्ड में रखे गए जमातियों की खुशामदीद  के लिए नियुक्‍त किया जाए । सोनिया गॉधी को लिखे पत्र में विधायक शर्मा ने निशाना साधते हुए कहा कांग्रेस पाटी के वरिष्‍ठ नेता कपिल सिब्‍बल ने आईसोलेशन सेंटर को डिटेंशन सेंटर कहां हैं । निश्चित रुप से उनकी चिंता एवं जमातियों के प्रति उनकी संवदेना कोई नई बात नहीं है, इससे पहले भी वह आतंकवादियों एवं देश विरोधी अनेक मुद्दो पर कांग्रेस की बात आपकी आज्ञा से मुखरता से रखते आए है।

कांग्रेस को सता रही जमातियों के अधिकारों की चिंता

पत्र में विधायक ने कहा जमातियों एवं मौलाना साद जैसे लोगों के कोरोनावायरस को भारत में जिहाद का रूप दिया है जिसके एक नही अनेक प्रमाण देशवासियों के सामने है किस तरह जमाती अपराधियों की तरह पूरे देश के शहरों में छूपे बैठे है और कोरोना संक्रमण कौ फैलाने मे जुटे है। जिनमें से जो पकडे गए है जिन्‍हे देशभर के विभिन्‍न हिस्‍सों में आइसोलेट किया गया है उनके द्वारा स्‍वास्‍थ्‍य विभाग पुलिस एवं प्रशासन के साथ जो व्‍यवहार किया जा रहा है उसे बताने में भी शर्म आती है। इसके बावजूद भी काग्रेस को जमातियों के अधिकारों की चिंता सता रही है, यह भी दुर्भाग्‍यपूर्ण है।

सिब्‍बल, दिग्विजय एवं आजाद को आइसोलेशन सेंटर में नियुक्‍त करे

कपिल सिब्‍बल पर निशाना साधते हुए विधायक ने पत्र में लिखा कपिल सिब्‍बल की चिंता के अनुरुप आपसे प्रार्थना है कि कांग्रेस पार्टी के राष्‍ट्रीय, प्रदेश एवं जिला स्‍तर के सभी कार्यालय को जमातियों एवं मौलानाओं का आइसोलेशन सेंटर बनाने की अनुमति प्रदान करें एवं कपिल सिब्‍बल, दिग्विजय‍ सिंह, गुलाब नबी आजाद आदि नेताओं को इन आइसोलेशन सेंटर वार्ड में रखे गए जमातियों की खुशामदीद के लिए नियुक्‍त किया जाए। उन्‍होने आगे लिखा इस संकट की घडी में कांग्रेस को भी सामने आकर मानवता की रक्षा में सहयोग करना चाहिए। जमातियों के लिए कांग्रेस कार्यालय में आइसोलेशन सेंटर बनाए जाने का फैसला भारत पर आज तक किया गया सबसे बडा उपकार होगा। 

11 अप्रैल को सबसे ज्यादा पढ़ी जा रहीं खबरें

पत्नी को धर्मपत्नी क्यों कहते हैं, क्या कोई लॉजिक है या बस मान-सम्मान के लिए
कीबोर्ड के बटन ABCD (अल्फाबेटिकल) क्यों नहीं होते, क्या कोई रीजन है या गलती 
ग्वालियर बाजार अब 3 पार्ट में खोलने की तैयारी 
समग्र पोर्टल में दर्ज सभी हितग्राहियों को निशुल्क राशन मिलेगा
छिंदवाड़ा में पहचान छुपा कर रह रहे थे चार जमाती
भोपाल में टोटल लॉकडाउन की अवधि बढ़ी 
चेन पुलिंग करने पर बोगी का नंबर रेल पुलिस को कैसे पता चल जाता है 
भोपाल में मोबाइल स्विच ऑफ करके घूमते थे तबलीगी जमात के लोग 
कोरोना फाइटर वंदना तिवारी की दर्दनाक मौत, DM से लेकर CM तक किसी ने मदद नहीं की 
जबलपुर में कोकिला रिसोर्ट सहित तीन होटल डॉक्टर्स और नर्सों के लिए अधिग्रहित 
लॉकडाउन में आने-जाने के लिए ई-पास यहां से प्राप्त करें 
मध्य प्रदेश के 20 जिलों में संक्रमण, 40 नए पॉजिटिव, 37 स्वस्थ हुए 
25 श्रेणियों की लिस्ट जिन्हें मप्र में 3 महीने तक निशुल्क राशन मिलेगा 
भाजपा नेता को धक्का देने वाले ADM सस्पेंड, संकट प्रबंधन समूह मीटिंग में हुआ था विवाद
शिवराज के लिए सिरदर्द कम नहीं: COVID-19 के बाद CABINET-26
शिवराज सिंह ने दिग्विजय सिंह और कमलनाथ से साथ मिलकर काम करने की अपील की 
गुड न्यूज़: भारत में कोरोना का कम्युनिटी ट्रांसमिशन नहीं, WHO ने गलती मानी

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!