ग्वालियर बाजार अब 3 पार्ट में खोलने की तैयारी | GWALIOR NEWS

ग्वलियर। प्रशासन पुलिस के सहयोग से बाजार तीन पार्ट में खोलने की तैयारी कर रहा है। आवश्यक वस्तुओं की दुकानें लश्कर, उपनगर ग्वालियर और मुरार में खोली जाएंगी। इस दौरान पूरा फोर्स एक ही क्षेत्र सोशल डिस्टेंस से बिक्री कराएगा। शहर में लॉकडाउन के चलते आम आदमी घर में रूकने की राजी नहीं है। खासतौर पर जरूरत के सामान की मॉग चलते काफी विरोध पुलिस को झेलना पड़ रहा है। ऐसे में पुलिस और प्रशासन के अफसर तीन भागों में बंटे शहर को एक-एक दिन के अंतराल से खोलने की तैयारी में जुटे हुए है।

फोर्स कम है, एक दिन में एक भाग का बाजार खोला जाएगा

प्लानिंग के अनुसार पुलिस के पास फोर्स कम है ऐसे में एक दिन के अंतराल पर एक भाग का बाजार खोला जाएगा। इस दौरान सुनिश्चित किया जाएगा कि केवल आवश्यक वस्तुओं की ही बिक्री हो सके। ऐसे में शहर का फोर्स एक भाग में दुकानों पर तैनात कर दिया जाएगा जिससे कि सोशल डिस्टेंस मेंटेन कर के सामान की दुकानों से बिक्री हो सके इसके लिए सुबह 8 से दोपहर 2 बजे तक का समय तय किया जा रहा है। 6 घंटे में आराम से लोग सामान खरीद सकेंग जिससे अफरा तफरी का माहौल भी निर्मित नहीं हो सकेगा।

एनसीसी व एनआरएस से लेंगे मदद

एनसीसी व एनआरएस के लोगों को पुलिस प्रशासन वॉलंटियर्स बनाने जा रही है जिससे पुलिस का पार्ट में बाजार खुलने की प्रक्रिया में मदद मिल सके। पर्याप्त फोर्स होने से पुलिस सोशल डिस्टेंस का पालन भी करा सकेगी।

10 अप्रैल को सबसे ज्यादा पढ़ी जा रहीं खबरें

पत्नी को धर्मपत्नी क्यों कहते हैं, क्या कोई लॉजिक है या बस मान-सम्मान के लिए 
यदि एस्ट्रोनॉट अंतरिक्ष में अपने साथी पर गोली चलाए तो क्या होगा, पढ़िए 
जबलपुर में कोकिला रिसोर्ट सहित तीन होटल डॉक्टर्स और नर्सों के लिए अधिग्रहित 
छिंदवाड़ा में पहचान छुपा कर रह रहे थे चार जमाती
भोपाल में AIIMS के 2 डॉक्टरों को पुलिस ने पीटा, एक आरक्षक लाइन अटैच 
मध्य प्रदेश के 15 जिलों में 46 इलाके हॉटस्पॉट: जहां आना-जाना प्रतिबंध
कोर्ट में गीता पर हाथ रखकर कसम क्यों खिलाते थे, रामायण पर क्यों नहीं है
सांसदों की तरह मध्य प्रदेश में विधायकों की विधायक निधि बंद होगी: सीएम शिवराज सिंह
शिवराज के लिए सिरदर्द कम नहीं: COVID-19 के बाद CABINET-26
मध्यप्रदेश में ESMA लागू, पढ़िए आम जनता को इससे क्या फायदा होगा
लॉकडाउन के संदर्भ CM शिवराज की टेबल पर सुलेमान कमेटी की रिपोर्ट
Tags

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!
$("#merobloggingtips-before-ad .widget").each(function () { var e = $(this); e.length && e.appendTo($("#before-ad")) }), $("#merobloggingtips-after-ad .widget").each(function () { var e = $(this); e.length && e.appendTo($("#after-ad")) });