मप्र का 21वां जिला: मंदसौर में कोरोना पॉजिटिव का पहला केस, आधी रात लगा कर्फ्यू | MP NEWS

मंदसौर। मध्यप्रदेश के मंदसौर में एक युवती कोरोना पॉजिटिव पाई गई है और इसके साथ ही शहर में आखिरकार कोरोना वायरस ने दस्तक दे ही दी। शुक्रवार-शनिवार की दरमियानी रात 2 बजे पहुंची रिपोर्ट के बाद कलेक्टर ने तत्काल कर्फ्यू लगा दिया। 

युवती की ट्रैवल हिस्ट्री में उसका पुणे से आना पाया गया है। कलेक्टर मनोज पुष्प ने मंदसौर शहर में अभी से कर्फ्यू की घोषणा की है। कलेक्टर मनोज पु्ष्प ने जानकारी देते हुए कहा कि मामला मंदसौर शहर के गोल चौराहे के पास का है जहां से एक कोरोना पॉजिटिव केस सामने आया है। थोड़ी देर पहले ही उसकी रिपोर्ट प्राप्त हुई है। इसमें पुणे की ट्रैवल हिस्ट्री है।

युवती 6 अप्रैल से ही क्वॉरेंटाइन सेंटर में है

युवती 6 अप्रैल से ही क्वॉरेंटाइन सेंटर पर है। वह पुणे से मंदसौर पहुंची थी। इसके बाद युवती के नगर पालिका कॉलोनी और रामटेकरी स्थित निवास की एक-एक गली पूरी तरह बंद कर दी गई है। रात में ही कलेक्टर मनोज पुष्प ने कर्फ्यू की घोषणा कर गोल चौराहा और राम टेकरी क्षेत्र के कुछ हिस्से को कंटेंटमेंट क्षेत्र घोषित कर दिया है। प्रशासन ने युवती व परिवार के संपर्क में आए 24 लोगों को पहले से ही चिन्हित कर रखा है। आज लगभग 24 सैंपल भेजे जाएंगे।

मंदसौर कलेक्टर का आदेश

कलेक्टर एवं जिला दण्डाधिकारी, मंदसौर मध्य प्रदेश पब्लिक हेल्थ एक्ट 1949 की धारा 711) एवं 71(2) में निहित शक्तियों का उपयोग कर निम्नानुसार आदेश पारित किया जाता है। संक्रमित व्यक्ति के First contact के क्षेत्र रामटेकरी मंदसौर के चयनित क्षेत्र को कंटेन्मेन्ट एरिया घोषित किया जाता है। उक्त समस्त कांटेनमेन्ट एरिया में सोश्यल गेदरिंग एवं वाहन का आवागमन पूर्णत: प्रतिबधित रहेगा। उक्त क्षेत्रों में संपूर्ण लॉकडाउन तत्काल प्रभाव से लागू किया जाता है एवं रहवासी सभी व्यक्तियों को आगामी आदेश तक अपने घर से बाहर न निकलने एवं Home Quarantine रहने हेतु आदेशित किया जाता है। उल्लंघन करने वाले पर भारतीय दण्ड संहिता की धारा 187/188/269/270/271 के तहत कार्रवाई की जावेगी।

आवश्यक वस्तुओं एवं आपातकाल के लिए नंबर जारी, 

किसी रोजमर्रा की चीज़ एवं आवश्यक वस्तुओं के लिए आपके क्षेत्र राम टेकरी के वार्ड क्रमांक 22 के सेल्समेन श्री विरेन्द्र शर्मा -9869240111 एवं बार्ड क्रमांक 37 के सेल्समेन श्री मनोज सोनी - 9775767143 से संपर्क कर मंगवाई जावेगी। आपातकालीन स्थिती में अथवा किसी भी प्रकार की स्वास्थ्य समस्या होने पर तत्काल जिले के कंट्रोल रूम नंबर 07422-255033, 07422-255596, 07422-255203 पर संपर्क करें। उक्त आदेश तत्काल प्रभाव से प्रभावशील होगा।


11 अप्रैल को सबसे ज्यादा पढ़ी जा रहीं खबरें

पत्नी को धर्मपत्नी क्यों कहते हैं, क्या कोई लॉजिक है या बस मान-सम्मान के लिए
कीबोर्ड के बटन ABCD (अल्फाबेटिकल) क्यों नहीं होते, क्या कोई रीजन है या गलती 
ग्वालियर बाजार अब 3 पार्ट में खोलने की तैयारी 
समग्र पोर्टल में दर्ज सभी हितग्राहियों को निशुल्क राशन मिलेगा
छिंदवाड़ा में पहचान छुपा कर रह रहे थे चार जमाती
भोपाल में टोटल लॉकडाउन की अवधि बढ़ी 
चेन पुलिंग करने पर बोगी का नंबर रेल पुलिस को कैसे पता चल जाता है 
भोपाल में मोबाइल स्विच ऑफ करके घूमते थे तबलीगी जमात के लोग 
कोरोना फाइटर वंदना तिवारी की दर्दनाक मौत, DM से लेकर CM तक किसी ने मदद नहीं की 
जबलपुर में कोकिला रिसोर्ट सहित तीन होटल डॉक्टर्स और नर्सों के लिए अधिग्रहित 
लॉकडाउन में आने-जाने के लिए ई-पास यहां से प्राप्त करें 
मध्य प्रदेश के 20 जिलों में संक्रमण, 40 नए पॉजिटिव, 37 स्वस्थ हुए 
25 श्रेणियों की लिस्ट जिन्हें मप्र में 3 महीने तक निशुल्क राशन मिलेगा 
भाजपा नेता को धक्का देने वाले ADM सस्पेंड, संकट प्रबंधन समूह मीटिंग में हुआ था विवाद
शिवराज के लिए सिरदर्द कम नहीं: COVID-19 के बाद CABINET-26
शिवराज सिंह ने दिग्विजय सिंह और कमलनाथ से साथ मिलकर काम करने की अपील की 
गुड न्यूज़: भारत में कोरोना का कम्युनिटी ट्रांसमिशन नहीं, WHO ने गलती मानी

#buttons=(Accept !) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Accept !