मध्य प्रदेश: 146 नए कुल 1310 पॉजिटिव, मृत्यु 69, डिस्चार्ज 68, स्थिर 1136 | MP CORONA REPORT 17 APRIL 2020

Bhopal Samachar
भोपाल। संचालनालय स्वास्थ्य सेवाएं सतपुड़ा भवन भोपाल मध्य प्रदेश द्वारा जारी मीडिया बुलेटिन दिनांक 17 अप्रैल 2020 (समय शाम 5:00 बजे तक) के अनुसार मध्य प्रदेश में आज 146 नवीन पॉजिटिव मामले सामने आए हैं। इसी के साथ कुल पॉजिटिव की संख्या 1310 हो गई है। इसमें से 69 की मृत्यु हो गई है जबकि 68 पूरी तरह से स्वस्थ होकर अस्पताल से डिस्चार्ज किए जा चुके हैं। 1136 मरीजों की स्थिति सामान्य बनी हुई है। 

146 में से 135 इंदौर से लेकिन चिंता की बात नहीं

146 में से सबसे ज्यादा मामले 135 इंदौर से आए हैं परंतु अपर मुख्य सचिव स्वास्थ्य सेवाएं मोहम्मद सुलेमान का कहना है कि यह सभी 135 लोग या तो आइसोलेशन वार्ड में भर्ती हैं या फिर क्वॉरेंटाइन सेंटर में, इंदौर शहर में आम नागरिकों को कोई खतरा नहीं है। भोपाल की स्थिति आज नियंत्रण में दिखाई दे रही है परंतु करीब 1000 सैंपल की जांच रिपोर्ट आना बाकी है। उज्जैन निश्चित रूप से कंट्रोल में है। बैतूल, होशंगाबाद एवं धार जिले में जनता की जागरूकता जरूरी है। सरकारी तंत्र सफल नहीं हो पा रहा है, आम जनता द्वारा अधिकतम सूचनाएं देने के बाद ही स्थिति को नियंत्रित किया जा सकेगा।

मध्य प्रदेश में आज कितने नए मामले

इंदौर नए मामले 135, टोटल 842 
भोपाल नया मामला 1, टोटल 197 
उज्जैन नया मामला 1, टोटल 31 
बैतूल नया मामला 1, टोटल 02 
होशंगाबाद नए मामले 3, टोटल 19 
देवास नया मामला 1, टोटल 18 
धार नए मामले 4, टोटल 10 (धार जिला रेड जोन में शामिल)
मध्य प्रदेश नए मामले 146, टोटल 1310 

मध्य प्रदेश में कितने जिले रेड जोन 

इंदौर, भोपाल, जबलपुर, उज्जैन, खरगोन, मुरैना, बड़वानी, विदिशा, होशंगाबाद, खंडवा, देवास, धार एवं रतलाम। इनमें धार जिला आज पहली बार रेड जोन में शामिल हुआ है। यहां संक्रमित मरीजों की संख्या 10 हो गई है। रायसेन जिले में संक्रमित मरीजों की संख्या 8 है। आज कोई नया मामला नहीं आया है। 

17 अप्रैल को सबसे ज्यादा पढ़ी जा रही खबरें

MP में 20 अप्रैल से उद्योगों में काम शुरू होगा
इंदौर: 15 मिनट के अंतराल से दो सर्राफा व्यापारी भाइयों की मौत 
गृह निर्माण के समय ईटों पानी में क्यों भिगोया जाता है, आइए जानते हैं 
बिना परमिशन भोपाल से ग्वालियर आया युवक, मामला दर्ज 
जनसेवा से इंकार करने वाले ज्योतिरादित्य सिंधिया मंत्रिपद के लिए अमित शाह से मिले 
गृह मंत्रालय ने लॉक डाउन की गाइडलाइन में परिवर्तन किया 
मध्य प्रदेश: लॉक डाउन का मजाक उड़ाने वाले 25 जिलों में संक्रमण
मध्य प्रदेश: आंकड़ा 1000 के पार लेकिन डरने का नहीं, क्योंकि जीत का सिग्नल मिला है
सरकारी कर्मचारियों ने महामारी से लड़ने शिवराज सरकार को 100 करोड रुपए दिए

भोपाल समाचार से जुड़िए
कृपया गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें यहां क्लिक करें
टेलीग्राम चैनल सब्सक्राइब करने के लिए यहां क्लिक करें
व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करने के लिए  यहां क्लिक करें
X-ट्विटर पर फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें
Facebook पर फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें
समाचार भेजें editorbhopalsamachar@gmail.com
जिलों में ब्यूरो/संवाददाता के लिए व्हाट्सएप करें 91652 24289

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!