मध्य प्रदेश में आज 142 पॉजिटिव लेकिन हालात में सुधार: अपर मुख्य सचिव | MP NEWS

भोपाल। लोक स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग के अपर मुख्य सचिव श्री मोहम्मद सुलेमान ने मध्य प्रदेश में कोरोना संक्रमण और नियंत्रण संबंधी स्थिति की जानकारी दी। उन्होंने बताया कि भले ही पूरे प्रदेश में आज 142 पॉजिटिव मामले सामने आए हैं और इसमें से इंदौर के 110 है, लेकिन हालात में सुधार हो रहा है। सबसे अच्छी बात यह है कि पिछले 24 घंटे में कोरोनावायरस से संक्रमित किसी भी मरीज की मृत्यु नहीं हुई है।

आंकड़ों में मध्य प्रदेश की स्थिति

पूरे मध्यप्रदेश से 1158 सैंपल भेजे थे। 
1158 सैंपल में से 142 पॉजिटिव पाए गए हैं।
इंदौर में 110 पॉजिटिव,
भोपाल में 12 पॉजिटिव,
खंडवा में 17 पॉजिटिव, 
मध्यप्रदेश में अब तक 1120 पॉजिटिव
मध्यप्रदेश में अब तक 53 मृत्यु 
मध्यप्रदेश में अब तक 70 से ज्यादा डिस्चार्ज

इंदौर अब नियंत्रण में, मृत्यु दर तेजी से कब होगी 

मोहम्मद सुलेमान ने कहा कि भले ही इंदौर में आज 110 पॉजिटिव मामले सामने आए हैं लेकिन अच्छी बात यह है कि यह सभी पहले से ही क्वॉरेंटाइन में है। इसका मतलब संक्रमण इनकी आगे नहीं बढ़ेगा। उन्होंने बताया कि इंदौर में अब तक 5000 से ज्यादा सैंपल की जांच हो चुकी है। दुनिया में 10 लाख की आबादी में 2100 टैस्ट किए जा रहे हैं परंतु इंदौर की स्थिति ज्यादा अच्छी है। हाईटेस्टिंग के कारण पॉजिटिव मामलों की संख्या 701 हो गई है परंतु इससे मृत्यु दर कम होगी। जल्द ही इंदौर में ग्राफ तेजी से नीचे गिरता हुआ दिखाई देगा।

16 अप्रैल को सबसे ज्यादा पढ़ी जा रहीं खबरें

चलती ट्रेन में उड़ती मक्खी दीवार से क्यों नहीं टकराती, यहां पढ़िए
क्या आपको पता है डॉ. आम्बेडकर के नीले कोट का रहस्य, यहां पढ़िए
24 डिब्बे की एक्सप्रेस ट्रेन की कीमत कितनी होती है
मध्य प्रदेश: राज्यपाल ने यूनिवर्सिटी परीक्षाओं के निर्देश दिए 
इंदौर की लगाम थामने आगे बढ़े कैलाश विजयवर्गीय को कांटा लगा
लॉक डाउन: मध्य प्रदेश के 14 जिलों में राहत, 29 जिलों में लॉकइन की संभावना 
लॉक डाउन बढ़ गया, IPL-13 कब होगा, यहां पढ़िए 
मध्य प्रदेश: 2 नए जिले, कुल 26 में संक्रमण, आज 197, इंदौर 133, कुल 938
लॉकडाउन-2: भारत सरकार की गाइडलाइन जारी, पढ़िए क्या खुलेगा क्या बंद रहेगा 
FAKE हस्ताक्षर, डॉक्यूमेंट या पोस्ट बनाए तो IPC की किस धारा के तहत FIR होगी
ज्योतिरादित्य सिंधिया पर जमकर तंज कस रहे हैं लोग, बॉलीवुड ने भी चुटकी ली 
एक सब इंजीनियर की सेवा समाप्त, दूसरा सस्पेंड, चार का वेतन राजसात 
काला धन मामले में कमलनाथ के बहनोई एवं भांजे को स्वीटजरलैंड से नोटिस
3 मई के बाद लाइफ पहले जैसी नहीं रहेगी, नए कानून बनेंगे, काफी कुछ बदल जाएगा
श्योपुर में भाजपा नेता की हत्या, पहले गोली मारी फिर तलवार से काट डाला
कर्फ्यू में बेवजह बाहर घूम रहीं लगभग 2 दर्जन महिलाएं गिरफ्तार

#buttons=(Accept !) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Accept !