MP BOARD: 10वींं और 12वीं की शेष परीक्षाओं का टाइम टेबल तैयार | MP NEWS

भोपाल। प्रदेश माध्यमिक शिक्षा मंडल (MPBSE) ने भी 10वींं और 12वीं बोर्ड परीक्षाओं को लेकर बड़ा फैसला किया है। MP बोर्ड इन कक्षाओं की शेष बची परीक्षा में केवल मुख्य विषय के ही पेपर लेगा। बोर्ड इन पेपरों की तारीख जल्द ही घोषित करेगा। बता दें कि मध्य प्रदेश में 10वीं और 12वीं बोर्ड की परीक्षाएं पूरी नहीं हो पाई थी और कुछ पेपर शेष रह गए थे। लेकिन पूरे देश में लॉकडाउन घोषित होने से परीक्षाओं का आयोजन नहीं हो पाया। अब बोर्ड ने घोषणा की है कि 10वींं और 12वीं की शेष परीक्षाओं का टाइम टेबल तैयार हो चुका है। पेपर की तिथियों की घोषणा जल्द ही की जाएगी और इसकी जानकारी MP बोर्ड की आधिकारिक वबेसाइट mpbse.nic.in पर दी जाएगी।

बता दें कि लॉकडाउन की अवधि 3 मई तक बढ़ाने की घोषणा के साथ ही मध्य प्रदेश बोर्ड नई तारीखों पर विचार कर इसकी घोषणा करेगा। इससे पहले MPBSE ने कहा था कि लॉकडाउन खत्म होने के बाद 10वीं और 12वीं बोर्ड परीक्षा के सिर्फ मुख्य विषयों की परीक्षा ली जाएगी। ये वो मुख्य विषय हैं जो उच्च शैक्षणिक संस्थानों में एडमिशन लेने के लिए जरूरी हैं। बोर्ड ने ये भी स्पष्ट किया कि जिन विषयों की परीक्षाएं नहीं होंगी उनके नंबर अलग योजना से तय किए जाएंगे।

मध्य प्रदेश बोर्ड ने कोराना वायरस व लॉकडाउन के चलते 19 मार्च के बाद से लेकर 11 अप्रैल तक की परीक्षाएं स्थगित कर दी थी। बोर्ड ने पूर्व में 14 अप्रैल तक घोषित लॉकडाउन खत्म होने की स्थिति में तुरंत ही 10वीं और 12वीं के शेष बची परीक्षाएं आयोजित करने की घोषणा की थी। लेकिन अब लॉकडाउन 3 मई 2020 तक बढ़ा दिया गया है। ऐसे में अब बोर्ड ने तय किया है कि केवल मुख्य विषयों की परीक्षाएं ली जाएंगी। MP बोर्ड ने स्पष्ट कर दिया है लॉकडाउन खत्म होने के 10 दिन में शेष बचे पेपरों की तिथि घोषित कर दी जाएगी। अब जो परीक्षाएं होंगी उनमें आईटी, सिक्योरिटी, ब्यूटीशियन आदि जैसे विषयों के पेपर नहीं होंगे।

16 अप्रैल को सबसे ज्यादा पढ़ी जा रहीं खबरें

चलती ट्रेन में उड़ती मक्खी दीवार से क्यों नहीं टकराती, यहां पढ़िए
क्या आपको पता है डॉ. आम्बेडकर के नीले कोट का रहस्य, यहां पढ़िए
24 डिब्बे की एक्सप्रेस ट्रेन की कीमत कितनी होती है
मध्य प्रदेश: राज्यपाल ने यूनिवर्सिटी परीक्षाओं के निर्देश दिए 
इंदौर की लगाम थामने आगे बढ़े कैलाश विजयवर्गीय को कांटा लगा
लॉक डाउन: मध्य प्रदेश के 14 जिलों में राहत, 29 जिलों में लॉकइन की संभावना 
लॉक डाउन बढ़ गया, IPL-13 कब होगा, यहां पढ़िए 
मध्य प्रदेश: 2 नए जिले, कुल 26 में संक्रमण, आज 197, इंदौर 133, कुल 938
लॉकडाउन-2: भारत सरकार की गाइडलाइन जारी, पढ़िए क्या खुलेगा क्या बंद रहेगा 
FAKE हस्ताक्षर, डॉक्यूमेंट या पोस्ट बनाए तो IPC की किस धारा के तहत FIR होगी
ज्योतिरादित्य सिंधिया पर जमकर तंज कस रहे हैं लोग, बॉलीवुड ने भी चुटकी ली 
एक सब इंजीनियर की सेवा समाप्त, दूसरा सस्पेंड, चार का वेतन राजसात 
काला धन मामले में कमलनाथ के बहनोई एवं भांजे को स्वीटजरलैंड से नोटिस
3 मई के बाद लाइफ पहले जैसी नहीं रहेगी, नए कानून बनेंगे, काफी कुछ बदल जाएगा
श्योपुर में भाजपा नेता की हत्या, पहले गोली मारी फिर तलवार से काट डाला
कर्फ्यू में बेवजह बाहर घूम रहीं लगभग 2 दर्जन महिलाएं गिरफ्तार

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!