मध्य प्रदेश: आंकड़ा 1000 के पार लेकिन डरने का नहीं, क्योंकि जीत का सिग्नल मिला है | MP NEWS

भोपाल। मध्यप्रदेश में संक्रमण से प्रभावित मरीजों की संख्या 1000 के पार हो गई है। गुरुवार दिनांक 16 अप्रैल 2020 की रिपोर्ट में संक्रमण से पीड़ित मरीजों की संख्या 1164 दिखाई दी परंतु इसके साथ ही कुछ ऐसा भी दिखाई दिया जिसके चलते यह आंकड़ा डर पैदा नहीं करता क्योंकि गुरुवार को मध्यप्रदेश में जीत का पहला सिग्नल भी मिला है। 

सबसे पहले मध्य प्रदेश की रिपोर्ट (आंकड़ों पर नजर डालिए)

इंदौर 163 नए कुल 707
भोपाल 29 नए कुल 196
जबलपुर एक नया कुल 13 
खंडवा 17 नए कुल 33 
रायसेन चार नए कुल 8 
देवास 2 नए मामले कुल 17 
धार 3 नए मामले कुल 6 
शाजापुर एक नया मामला कुल 5 
आगर मालवा एक नया मामला कुल 4 
मध्य प्रदेश 226 नए मामले कुल 1164 
मध्यप्रदेश में अब तक कुल मृत्यु 55, कुल स्वस्थ होकर डिस्चार्ज हुए 65, कुल गंभीर मरीजों की संख्या 67, कुल पॉजिटिव 1164 में से 977 की हालत स्थिर।

मध्य प्रदेश के जीत की तरफ बढ़ते कदम 

नई रिपोर्ट में मध्यप्रदेश में एक भी मरीज की मृत्यु नहीं हुई। 
मरीजों की हालत में तेजी से सुधार आ रहा है। जैसे ही इन मरीजों के 15 दिन पूरे होंगे, जिस तेजी से यह ग्राफ बढ़ता हुआ दिख रहा है उसी तेजी से घटता हुआ दिखाई देगा।
इंदौर में 163 मामले पॉजिटिव जरूर आई लेकिन यह सभी लोग पहले से ही क्वॉरेंटाइन किए गए हैं। यानी शहर को कोई खतरा नहीं है। शहर में से जितने भी संदिग्ध मरीजों के सैंपल गए थे सभी नेगेटिव आए हैं। 
करीब 1200 सैंपल जांच के लिए भेजे गए थे जिनमें से 226 पॉजिटिव पाए गए हैं। अनुपात निकाले तो संख्या बड़ी जरूर है लेकिन चिंताजनक नहीं है। 
आने वाले दिनों में सैंपल की संख्या और ज्यादा बढ़ाई जाएगी, संभव है पॉजिटिव की संख्या भी बड़े लेकिन देखने वाली बात यह होगी कि जो व्यक्ति पॉजिटिव पाया जा रहा है वह कहां पर उपस्थित है।

17 अप्रैल को सबसे ज्यादा पढ़ी जा रही खबरें

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!