झाबुआ में महिला की हत्या: घर में घुसकर गोली मारी, फरार हो गया - MP NEWS

राजेश जयंत की रिपोर्ट/ झाबुआ।
जिले के बामनिया ग्राम में मंगलवार सुबह 9:10 बजे के करीब फिल्मी स्टाइल में एक अज्ञात युवक घर में घुसा और खाना पका रही महिला को गोली मार कर फरार हो गया। गंभीर रूप से घायल महिला की पेटलावद स्वास्थ्य केंद्र में मौत हो गई।

जानकारी के अनुसार बामनिया में अमरगढ़ रोड स्थित निवास पर महिला नर्मदा प्रति चंदू माझी खाना बना रही थी। उस वक्त एक युवक घर में घुसा और नर्मदा पर गोली दाग दी। एक गोली नर्मदा के सिर में तथा दूसरी गले के पास लगी। इसके बाद उक्त युवक हवाई फायर करता हुआ वहां से भाग निकला।

बामनिया पुलिस चौकी प्रभारी नरेश निनामा के अनुसार गंभीर रूप से घायल महिला को पेटलावद स्वास्थ्य केंद्र में ले जाया गया। जहां महिला को मृत घोषित कर दिया गया। फिल्मी स्टाइल में घटित इस वारदात की खबर बामनिया, पेटलावद और आसपास के ग्रामो में आग की तरह वायरल हुई और क्षेत्र में सनसनी फैल गई।

झाबुआ जिला पुलिस अधीक्षक आशुतोष गुप्ता एवं एसडीओपी पेटलावद सोनू डावर ने प्रेस को बताया कि वह शीघ्र ही पूरे मामले का खुलासा करेंगे। फिलहाल मर्ग कायम कर पुलिस तफ्तीश में लगी है। आरोपी जल्द ही पकड़ लिया जाएगा।

08 जून को सबसे ज्यादा पढ़े जा रहे समाचार


महत्वपूर्ण, मददगार एवं मजेदार जानकारियां

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!