SAGAR में CMHO बदला, जाटव को हटाया, ठाकुर को प्रभार - MP NEWS

सागर
। संचालनालय स्वास्थ्य सेवाएं मध्यप्रदेश अपर संचालक (विज्ञप्त) द्वारा प्रशासकीय कार्य सुविधा की दृष्टि से प्रभारी शिशु रोग विशेषज्ञ डॉक्टर सुरेश बौद्ध जाटव को प्रभारी उपसंचालक कार्यालय क्षेत्रीय संचालक स्वास्थ्य सेवाएं सागर संभाग सागर एवं अस्थि रोग विशेषज्ञ डॉक्टर आई एस ठाकुर को प्रभारी मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी के प्रभार में पदस्थ किया गया है।

कलेक्टर ने अचानक सर्वे टीम की जांच की

जिला कलेक्टर श्री दीपक सिंह ने पुलिस अधीक्षक श्री अतुल सिंह के साथ गढ़ाकोटा-रहली निरीक्षण के दौरान रेहली क्षेत्र के विजयपुरा ग्राम निवासी छोटेलाल सेन पिता भैयालाल सेन उम्र 62 वर्ष के घर पर आशाकार्यकर्त्ता एवं एएनएम की सर्वे टीम द्वारा किये जा रहें सर्वे का भी निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान कलेक्टर श्री सिंह ने छोटेलाल का ऑक्सीजन लेवल एवं टेम्प्रेचर चैक कराया। इसके साथ ही सर्वे दल द्वारा अब तक किये गये घरों के सर्वे की जानकारी ली। 

बीना तहसील कर्मचारियों ने ऑक्सीजन कंसंट्रेटर दान किया

कोरोना संक्रमण की रोकथाम एवं नियंत्रण हेतु प्रशासनिक अधिकारी अपने पदीय कर्तव्य के साथ-साथ अपना योगदान भी दे रहे। इसी कड़ी में बुधवार को बीना तहसील श्री संजय जैन एवं राजस्व विभाग के अधिकारी कर्मचारियों द्वारा सिविल अस्पताल बीना को एक ऑक्सीजन कंसंट्रेटर प्रदाय किया गया।

12 मई को सबसे ज्यादा पढ़े जा रहे समाचार

#buttons=(Accept !) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Accept !