जबलपुर। मध्य प्रदेश के जबलपुर जिले में कोरोना संक्रमण के खतरे के बीच में हनुमानताल थाने के पीछे रहने वाले एक परिवार ने गाइडलाइन की धज्जियां उड़ा दी। एक साथ दो बेटियों की शादी करते हुए उसने 400 मेहमानों को बुला लिया। शादी-कार्यक्रम चल ही रहा था कि हनुमानताल पुलिस पहुंच गई।
CSP के निर्देश पर आयोजनकर्ता के खिलाफ हनुमानताल थाने में FIR दर्ज की गई है। जानकारी के अनुसार हनुमानताल थाने के पीछे रहने वाले राजेश सोनकर के परिवार की दो बेटियों की शुक्रवार को शादी थी। मथुरा सेठ की बाड़ी में आयोजन रखा गया था। 50 की अनुमति वाली इस शादी में राजेश सोनकर ने 400 से अधिक मेहमानों को बुला लिया था। डीजे की धुन पर महफिल सजी थी। तभी हनुमानताल पुलिस को खबर लग गई।
सीएसपी गोहलपुर अखिलेश गौर के मुताबिक मौके पर वीडियोग्राफी कराई गई। इसके बाद वहां मौजूद मेहमानों को रवाना किया गया। पुलिस ने राजेश सोनकर से अनुमति पत्र मांगा, लेकिन वह भी पेश नहीं कर पाया। पुलिस ने राजेश सोनकर के खिलाफ धारा 188, 269, 270 आपदा प्रबंधन अधिनियम धारा 51 के तहत प्रकरण दर्ज कर जांच में लिया है।