COVID शुरुआती लक्षण वालों के लिए नई गाइडलाइन

0

covid home isolation new guidelines in hindi

केंद्रीय स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय ने 29 April 2021 को नई गाइडलाइंस जारी की हैं। इसके अनुसार, ऐसे मरीज जिनमें कोविड के शुरुआती लक्षण हैं या फिर लक्षण नहीं हैं, वो घर पर ही होम आइसोलेशन में रहें। उनके साथ ही कॉन्टेक्ट में आने वाले लोगों को भी होम क्वारंटाइन में रहना होगा। 

केंद्रीय स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय के अनुसार, घर में कोरोना संक्रमित व्यक्ति की पूरी देखभाल करनी होगी। इसके साथ ही संक्रमित व्यक्ति के परिजनों को लगातार अस्पताल या डॉक्टर्स के संपर्क में रहना होगा। कोरोना के लक्षण सामने आने के कम से कम 10 दिन बाद होम आइसोलेशन को खत्म किया जा सकता है, लेकिन ध्यान रहे लगातार तीन दिन तक अगर फीवर न आया हो तब।

NEW CORONA गाइडलाइंस की खास बातें

1. क्रॉस वेंटिलेशन हो और कमरे की खिड़की खुली रहे।
2. पेशेंट हमेशा ट्रिपल लेयर मास्क पहनें।
3. मरीज के मास्क को हर 8 घंटे पर बदलना अनिवार्य है।
4. मरीज को एक कमरे में ही रहना होगा।
5. पूरे घर में घूमने की मनाही होगी। 
6. मरीज को घर के बाकी सदस्यों से उचित दूरी बनानी होगी।
7. बुजुर्गों और बीमार व्यक्तियों के पास जाने पर पाबंदी।
8. मरीज को दिन में दो बार गुनगुने पानी से गरारा करने और स्टीम लेने की सलाह दी गई है.

लिक्विड डाइट और आराम जरूरी
- होम आइससोलेश में रहने वाले मरीजों को ज्यादा से ज्यादा लिक्विड डाइट में शामिल करना होगा।
- घर पर रहने वालों को ज्यादा से ज्यादा आराम करने की सलाह दी गई है।
- ब्लड ऑक्सीजन सेचुरेशन को मॉनिटर करने के लिए प्लस ऑक्सीमीटर का इस्तेमाल करना अनिवार्य है।
- इसके साथ ही रोजाना 4 घंटे पर टेम्परेचर लेना जरूरी है। 

30 अप्रैल को सबसे ज्यादा पढ़े जा रहे समाचार

भोपाल समाचार से जुड़िए
कृपया गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें यहां क्लिक करें
टेलीग्राम चैनल सब्सक्राइब करने के लिए यहां क्लिक करें
व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करने के लिए  यहां क्लिक करें
X-ट्विटर पर फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें
समाचार भेजें editorbhopalsamachar@gmail.com
जिलों में ब्यूरो/संवाददाता के लिए व्हाट्सएप करें 91652 24289

Post a Comment

0 Comments

Please Select Embedded Mode To show the Comment System.*

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!