इंदौर, 22 दिसंबर 2025: भारत सरकार ने स्वच्छता सर्वेक्षण के नियम बदल दिए हैं। पहली बार नंबर बनने के बाद इंदौर हमेशा नंबर वन पर बना रहा है लेकिन अब नए पैमाने पर भी इंदौर नंबर वन रह पाएगा या नहीं? यह बड़ा प्रश्न है और इस चुनौती का सामना करने के लिए आयुक्त श्री दिलीप कुमार यादव द्वारा स्वच्छ सर्वेक्षण 2025-26 के संबंध में विभागीय अधिकारियो के साथ सीटी बस आफिस में समीक्षा बैठक ली गई। बैठक में समस्त अपर आयुक्त, समस्त झोन नियत्रणकर्ता अधिकारी, सीएमओ देपालपुर, समस्त झोनल अधिकारी, समस्त स्वास्थ्य अधिकारी, समस्त मुख्य स्वास्थ्य अधिकारी, एसबीएम कोर टीम, सीटीपीटी कार्यपालनयंत्री, उपयंत्री, सीएसआई, एनजीओ हेडस, एनजीओ झोनल इंचार्ज व अन्य विभागीय अधिकारी उपस्थित थे।
स्वच्छ सर्वेक्षण 2025 एवं 2026 की टूल किट में क्या है
बैठक में स्वच्छ सर्वेक्षण के दौरान किये गये कार्यो व मापदंड अनुसार किये जाने वाले कार्यो व व्यवस्थाओं के संबंध में विस्तार से चर्चा की गई। विदित हो कि इस वर्ष शासन निर्देशानुसार स्वच्छ सर्वेक्षण 2025 एवं 2026 की टूल किट जारी की गई है, इसके संबंध में भी आवश्यक दिशा-निर्देश दिये गये। इस बार स्वच्छ सर्वेक्षण वर्ष 2025 एवं 2026 का एक साथ होगा, यह स्वच्छ सर्वेक्षण का 10 वां संस्करण है, जिसकी टैग लाईन स्वच्छता की नई पहल, बढाये हाथ, करें सफाई साथ, इस स्वच्छता टूल किट में- कचरा सेग्रिगेशन, सॉलिड वेस्ट मेनेजमेंट, स्वच्छता सुविधाओं तक पहुंच, प्रयुक्त जल प्रबंधन, स्वच्छता के लिऐ जागरूकता अभियान, स्वच्छता कर्मचारियों का समग्र कल्याण, नागरिको की प्रतिक्रिया और शिकायत निवारण सहित 10 चेप्टर में 173 बिन्दुओ पर स्वच्छ सर्वेक्षण होगा, जिसमें नागरिको की प्रतिक्रिया का महत्व, स्वच्छ शहर जोडियों के लिए नई पुरस्कार श्रेणी, पर्यटन स्थलों, विरासत स्थलों पर विशेष सफाई व्यवस्था के साथ ही विद्यालयों में सफाई व्यवहार परिवर्तन कार्यक्रम के लिए नया संकेतक व कार्य नीति पर भी विस्तार से चर्चा की गई।
स्वच्छ सर्वेक्षण की नवीन टूल किट में एयर क्वालिटी इण्डेक्स को भी शामिल किया गया है, स्वच्छ सर्वेक्षण की टूल कीट अनुसार वर्षभर सीटीजन फिडबेक पर काम किया जावेगा। स्वच्छ सर्वेक्षण के अनुसार व्यवसायिक क्षेत्र में अनिवार्य रूप में, तालाब के आस-पास की विशेष सफाई हेतु व्यवस्थाऐं, सी एंड डी वेस्ट का प्रबंधन, स्कुल - कॉलेज में स्वच्छता जागरूकता, सॉलिड वेस्ट मैनेजमेंट के संबंध में भी विस्तार से चर्चा की गई।
आयुक्त श्री यादव ने समस्त झोनल अधिकारी, स्वास्थ्य अधिकारी व अन्य विभागीय अधिकारियों को स्वच्छ सर्वक्षण की नवीन टूल कीट में दी गई, गाइड लाईन अनुसार कार्यवाही करना सुनिश्चित करने के निर्देश दिये गये। उन्होने शहर में किसी भी तरह से निर्माण मटेरियल व सी एंड डी वेस्ट सड़कों व प्लांट पर पडा ना मिले, इस पर कार्यवाही करने के साथ ही सी एंड डी वेस्ट निर्धारित प्लांट पर भेजना सुनिश्चित करने के निर्देश दिये गये। इसके साथ ही आयुक्त श्री यादव द्वारा स्वच्छ सर्वेक्षण को दृष्टिगत रखते हुए, शासकीय व निजी स्कुलों के शौचालय निर्धारित मापदंड अनुसार साफ-स्वच्छ रहे, शैक्षणिक परिसर व आस-पास में सफाई को बेहतर बनाऐं, जहां भी स्कुली बच्चों का आवागमन होता है, उस क्षेत्र में बेहतर सफाई व्यवस्था सुनिश्चित करने के निर्देशित करते हुए, बच्चो में स्वच्छता की प्रति जागरूकता को दृष्टिगत रखते हुए, शहर के समस्त स्कूल में प्रातकालः प्रार्थना के समय बच्चों को स्वच्छता के प्रति जागरूक करने के लिये लगातार स्कूलों में विजिट करने के संबंध में भी निर्देशित किया गया।
इस दौरान आयुक्त ने समस्त झोनल अधिकारी, स्वास्थ्य अधिकारी व सीएसआई को प्रति सप्ताह स्वच्छ सर्वेक्षण के देखते हुए, समीक्षा बैठक करने के निर्देश दिये गये। इसके साथ ही आयुक्त द्वारा मुख्य बाजार और रात्रि कालीन सफाई का विशेष ध्यान रखने के भी निर्देश दिए गए।
आयुक्त श्री यादव द्वारा शहर के बेकलेन व मुख्य मार्गो, शहर के मुख्य बाजार व स्थानों पर रात्रिकालीन सफाई व्यवस्था को दृष्टिगत रखते हुए, आवश्यक दिशा निर्देश दिये गये। साथ ही नाले की सफाई व बेकलेन की सफाई के संबंध में आवश्यक दिशा निर्देश दिये गये। उन्होने कहा कि बेकलेन में कचरा व गंदगी ना आये, इसके लिये नागरिको के सहयोग से सीसीटीवी कैमरे लगाने, गेट लगाने व कचरा फैंकने वालो के विरूद्ध स्पॉट फाईन की कार्यवाही करने के निर्देश दिये गये।
.webp)