भोपाल, 20 दिसंबर 2025: मैं राजनीति में अपने पिता (स्वर्गीय कैलाश जोशी) को आदर्श मानते हुए… अटल बिहारी वाजपेयी को भगवान मानते हुए कहना चाहूंगा कि हमने गलतियां की होंगी... बेईमानियां नहीं की हैं... अगर गलतियां है तो गलतियों का प्रायश्चित है। प्रायश्चित के साथ-साथ...अगर में दोषी हूं तो भारतीय कानून मुझे दोषी ठहराएगा। निर्दोष होऊंगा तो निर्दोष ठहराया जाऊंगा। यह बयान भाजपा से कांग्रेस में शामिल हुए पूर्व मंत्री श्री दीपक जोशी का है। वह अपनी चौथी शादी की खबर पर प्रतिक्रिया दे रहे थे।
दीपक जोशी की कितनी शादी हुई है?
नेताओं की पर्सनल लाइफ अक्सर हैडलाइंस बन जाती है। स्वर्गीय कैलाश जोशी को मध्य प्रदेश की राजनीति में सुचिता का प्रतीक कहा जाता था। खबर आ रही है कि उनके बेटे श्री दीपक जोशी ने पिछले दिनों चौथी बार शादी कर ली। इस बात पर विवाद है कि उन्होंने कितनी महिलाओं के साथ शादी की है लेकिन एक बात कंफर्म है कि, अपनी पत्नी के अलावा अन्य महिलाओं के साथ उनके संबंध के मामले न्यायालय में चल रहे हैं और महिलाएं खुद को श्री दीपक जोशी की पत्नी बताती है।
शादी की जानकारी प्रेस कांफ्रेंस के माध्यम से देने वाले थे
नेता प्रेस कांफ्रेंस के माध्यम से मुद्दे उठाते हैं, अपनी सफलताओं की जानकारी देते हैं, अपने खिलाफ आरोपों का जवाब देते हैं लेकिन शायद यह पहली बार होने वाला था, जब कोई नेता अपनी शादी की जानकारी प्रेस कांफ्रेंस करके देने वाला था। श्री दीपक जोशी से शादी करने वाली महिला पल्लवी राज सक्सेना ने एक पत्रकार को फोन पर बताया कि, मैंने 4 दिसंबर को आर्य समाज मंदिर में मेरे और दीपक के परिवार के सामने शादी की है। हम और दीपक प्रेस कॉन्फ्रेंस कर सबको यह जानकारी देने वाले थे, लेकिन मेरे पिताजी की तबीयत खराब थी और वह अस्पताल में एडमिट थे। इस वजह से हम प्रेस कॉन्फ्रेंस नहीं कर पाए।
इस बात को आगे बढ़ते हुए श्री दीपक जोशी ने कहा कि,
मैं यह जानता हूं कि संचार माध्यमों को पुष्टि करने के बाद ही इन सब चीजों को करना चाहिए...अब जब कर लिया है तो सोमवार को भोपाल में पत्रकारों साथियों के साथ बैठकर इस पूरी बात को उजागर करूंगा।
.webp)