नई दिल्ली। भारतीय रेल की तरफ से अच्छी खबर आ रही है। जहां एक तरफ कोरोनावायरस संक्रमण की दूसरी लहर के कारण पूरे देश में कई शहर लॉक डाउन कर दिए गए हैं वहीं रेलवे बोर्ड के चेयरमैन सुनीत शर्मा का कहना है कि फिलहाल एक भी ट्रेन बंद करने की योजना नहीं है। बल्कि धीरे-धीरे रेल यातायात सामान्य कर दिया जाएगा।
रेलवे बोर्ड के चेयरमैन सुनीत शर्मा ने भरोसा दिलाया कि यात्रियों को पर्याप्त संख्या में ट्रेनें उपलब्ध कराई जाएंगी। जो लोग यात्रा करते हैं उनके लिए ट्रेनों की कमी नहीं रहेगी। सुनीत शर्मा ने कहा कि हाल के कुछ महीनों में रेलवे स्टेशनों पर सामान्य भीड़ रही है। जैसे-जैसे यात्रियों की संख्या बढ़ती जाएगी हम ट्रेनों की संख्या बढ़ाते जायेंगे।
चेयरमैन सुनीत शर्मा ने कहा कि ट्रेनों की संख्या में कटौती करने की कोई योजना नहीं है बल्कि अप्रैल और मई के महीने में कुछ नई ट्रेन शुरू की जाएंगी। चेयरमैन ने कहा कि इस बात पर विचार किया जा रहा है कि यात्रियों के पास कोविड-19 नेगेटिव सर्टिफिकेट हो।