MP IAS TRANSFER LIST APRIL 2021 - मध्य प्रदेश आईएएस अफसरों की तबादला सूची

Bhopal Samachar
भोपाल
। मध्य प्रदेश शासन के सामान्य प्रशासन विभाग में भारतीय प्रशासनिक सेवा के अधिकारियों की नवीन पदस्थापना सूची जारी की है। मुख्य सचिव द्वारा यह सूची शुक्रवार दिनांक 9 अप्रैल 2021 को मध्यप्रदेश में लॉकडाउन लग जाने के बाद देर रात जारी की गई।

एमपी आईएएस अधिकारियों की ट्रांसफर लिस्ट

1. श्री मनोज कुमार श्रीवास्तव: वि.क.अ.-सह-विकास आयुक्त एवं पदेन अपर मुख्य सचिव, मध्यप्रदेश शासन, पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग तथा अपर मुख्य सचिव, मध्यप्रदेश शासन, अध्यात्म विभाग (अतिरिक्त प्रभार) से अपर मुख्य सचिव, मध्यप्रदेश शासन, अध्यात्म विभाग।
2. श्री सचिन सिन्हा: प्रमुख सचिव, मध्यप्रदेश शासन, पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग से प्रमुख सचिव, मध्यप्रदेश शासन, श्रम विभाग।
3. श्री उमाकांत उमराव: प्रमुख सचिव, मध्यप्रदेश शासन, सहकारिता विभाग तथा प्रमुख सचिव, मध्यप्रदेश शासन, श्रम विभाग (अतिरिक्त प्रभार) से विकास आयुक्त एवं प्रमुख सचिव, मध्यप्रदेश शासन, पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग।

4. श्री राजेश कुमार कौल: राज्यपाल के अपर सचिव, मध्यप्रदेश से वि.क.अ.-सह-आयुक्त, हस्तशिल्प एवं हाथकरघा, मध्यप्रदेश तथा आयुक्त, रेशम, मध्यप्रदेश का अतिरिक्त प्रभार।
5. श्री मनोज खत्री: अपर सचिव, मध्यप्रदेश शासन, जेल विभाग से राज्यपाल के अपर सचिव, मध्यप्रदेश।

6. श्री विशेष गढ़पाले: प्रबंध संचालक, मध्यप्रदेश मध्य क्षेत्र विद्युत वितरण कम्पनी लिमिटेड, भोपाल से प्रबंध संचालक, मध्यप्रदेश लघु उद्योग निगम, भोपाल
7. श्रीमती अनुभा श्रीवास्तव: उप सचिव, मध्यप्रदेश शासन, स्कूल शिक्षा विभाग से प्रबंध संचालक, मध्यप्रदेश हस्तशिल्प एवं हाथकरघा विकास निगम, भोपाल एवं प्रबंध संचालक, मध्यप्रदेश खादी तथा ग्रामोद्योग बोर्ड, भोपाल
8. श्री गणेश शंकर मिश्रा: वि.क.अ.-सह-आयुक्त-सह-संचालक, संस्थागत वित्त एवं पदेन उप सचिव, मध्यप्रदेश शासन, वित्त विभाग से प्रबंध संचालक, मध्यप्रदेश मध्य क्षेत्र विद्युत वितरण कम्पनी लिमिटेड, भोपाल

9. श्री भास्कर लक्षकार: प्रबंध संचालक, लघु उद्योग निगम, भोपाल से वि.क.अ.-सह-आयुक्त-सह-संचालक, संस्थागत वित्त एवं पदेन उप सचिव, मध्यप्रदेश शासन, वित्त विभाग

10. श्री मोहित बुंदस: संयुक्त मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी, मध्यप्रदेश, भोपाल तथा पदेन उप सचिव, मध्यप्रदेश शासन, विधि एवं विधायी कार्य विभाग (केवल निर्वाचन संबंधी कार्य के लिये) से उप सचिव, मध्यप्रदेश शासन, वन विभाग

निर्देशानुसार श्री अजीत केसरी, भाप्रसे, अपर मुख्य सचिव, मध्यप्रदेश शासन, किसान-कल्याण तथा कृषि विकास विभाग को अपने वर्तमान कर्त्तव्यों के साथ-साथ अस्थाई रूप से आगामी आदेश तक सहकारिता विभाग का प्रभार अतिरिक्त रूप से सौंपा जाता है।

उपरोक्तानुसार श्री राजेश कुमार कौल, भाप्रसे द्वारा आयुक्त, रेशम, मध्यप्रदेश का कार्यभार तथा श्रीमती अनुभा श्रीवास्तव, भाप्रसे द्वारा प्रबंध संचालक, मध्यप्रदेश, खादी एवं ग्रामोद्योग बोर्ड का कार्यभार ग्रहण करने पर श्री अनिरुद्ध मुकर्जी, भाप्रसे, प्रमुख सचिव, मध्यप्रदेश, कुटीर एवं ग्रामोद्योग विभाग तथा प्रमुख सचिव, मध्यप्रदेश शासन, लोक परिसम्पत्ति प्रबंधन विभाग तथा प्रबंध संचालक, मध्यप्रदेश, खादी एवं ग्रामोद्योग बोर्ड तथा आयुक्त, रेशम, मध्यप्रदेश, भोपाल (अतिरिक्त प्रभार) केवल आयुक्त, रेशम, मध्यप्रदेश एवं प्रबंध संचालक, मध्यप्रदेश खादी तथा ग्रामोद्योग बोर्ड के अतिरिक्त प्रभार से मुक्त होंगे।

10 अप्रैल को सबसे ज्यादा पढ़े जा रहे समाचार

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!