INDORE: रेमडेसिविर इंजेक्शन ब्लैक में बेच रहे पार्षद पति का मेडिकल स्टोर सील, फरार - MP NEWS

इंदौर।
मध्य प्रदेश के इंदौर शहर में बुधवार को रेमडेसिविर इंजेक्शन की कालाबाजारी करने वाला ढक्कनवाला कुआं स्थित राज मेडिकल स्टोर संचालक भाजपा की पूर्व पार्षद मीना अग्रवाल का पति राजेंद्र अग्रवाल गुरुवार को दुकान बंद कर भाग गया।   

गुरुवार को प्रशासन की टीम ने मौके पर पहुंचकर स्टोर को सील कर दिया। अपर कलेक्टर अभय बेड़ेकर के मुताबिक मेडिकल दुकान का लाइसेंस भी सस्पेंड कर दिया गया। मेडिकल कॉलेजों से जुड़े कोविड अस्पतालों में भर्ती मरीजों को रेमडेसिविर इंजेक्शन के लिए अब नहीं भटकना होगा। सरकार इन्हें नि:शुल्क मुहैया करवा रही है।

चिकित्सा शिक्षा विभाग आयुक्त ने इस आशय के आदेश जारी कर दिए हैं। इंदौर के एमजीएम मेडिकल कॉलेज कॉलेज को नोडल बनाया गया है, जहां से प्रदेश के 14 मेडिकल कॉलेजों के कोविड अस्पतालों को इंजेक्शन का वितरण होगा।

09 अप्रैल को सबसे ज्यादा पढ़े जा रहे समाचार

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!