CORONA UPDATE: सिर्फ 15% वोटिंग हुई, मजदूर फिर वापस, गंगाराम के 37 डॉक्टर पॉजिटिव

कोरोनावायरस के कारण वोटिंग डाउन

कोरोनावायरस के कारण वोटिंग डाउन

नई दिल्ली। कोरोनावायरस की दूसरी लहर पहले से ज्यादा खतरनाक साबित हो रही है। उड़ीसा राज्य के कोरापुट जिला कलेक्टर अब्दाल एम अख्तर ने बताया कि कोरोनावायरस के मामले सामने आने के बाद 2 गांव में लोग वोट डालने के लिए नहीं आए। सिर्फ 15% वोटिंग हुई है।

लॉकडाउन के कारण महाराष्ट्र से मजदूरों का पलायन 

महाराष्ट्र में लोक डाउन लग जाने के कारण एक बार फिर मजदूरों की वापसी शुरू हो गई है। लोकमान्य तिलक टर्मिनस पर मुंबई से गोरखपुर जाने वाली ट्रेन में यात्रियों की भारी भीड़ देखी गई। ज्यादातर मजदूर हैं। लॉकडाउन के कारण महाराष्ट्र छोड़कर वापस जा रहे हैं।

सर गंगाराम अस्पताल में संक्रमण, 37 डॉक्टर पॉजिटिव, पांच गंभीर

दिल्ली के प्रतिष्ठित अस्पताल (सर गंगाराम हॉस्पिटल) के 37 डॉक्टर कोरोनावायरस से संक्रमित पाए गए हैं। इनमें से पांच गंभीर है जिन्हें अस्पताल में भर्ती किया गया है। सभी का टीकाकरण हो चुका था। बताने की जरूरत नहीं की सर गंगा राम अस्पताल कोई चैरिटेबल हॉस्पिटल नहीं बल्कि काफी महंगा अस्पताल है। यहां हाईप्रोफाइल लोगों का इलाज होता है, यहां सामान्य दिनों में भी अस्पताल परिसर को संक्रमण से मुक्त रखने के लिए तमाम प्रबंध किए जाते हैं और मरीजों से इसकी फीस ली जाती है।

09 अप्रैल को सबसे ज्यादा पढ़े जा रहे समाचार

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!