तुलसी सिलावट विश्वासघाती: विधानसभा में लक्ष्मण सिंह ने कहा - INDORE MP NEWS

भोपाल
। भारतीय जनता पार्टी में इंदौर के दिग्गज नेता एवं ज्योतिरादित्य सिंधिया के राज दरबार की सबसे खास सरदार तुलसी सिलावट को मध्यप्रदेश की विधानसभा में विश्वासघाती कहा गया। विधायक लक्ष्मण सिंह ने भरी विधानसभा में कहा कि आपकी बात पर विश्वास नहीं कर सकते, आप तो विश्वासघाती हैं। 

विधानसभा में आज कांग्रेस विधायक लक्ष्मण सिंह और मंत्री तुलसी सिलावट के बीच विश्वासघात को लेकर तकरार हुई। दरअसल लक्ष्मण सिंह ने चाचौड़ा विधानसभा क्षेत्र में आदिवासी इलाके फतेहपुर तालाब के कार्य बंद होने का मामला सदन में उठाया था। 

इसके जवाब में जल संसाधन मंत्री तुलसी सिलावट ने उन्हें आश्वासन दिया कि केंद्रीय पर्यावरण मंत्रालय से अनुमति मिलते ही निर्माण कार्य शुरू कराया जाएगा। इस पर लक्ष्मण सिंह ने कहा कि आपकी बात पर विश्वास नहीं है क्योंकि आप पहले ही विश्वासघात ( कांग्रेस छोड़कर बीजेपी में गए) कर चुके हैं।

4 मार्च को सबसे ज्यादा पढ़े जा रहे समाचार 

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!