
ग्वालियर निवासी राहुल शर्मा के खिलाफ RAPE केस दर्ज
एसआई अर्चना तिवारी ने बताया कि महिला ने उक्त कंपनी में करीब डेढ़ साल पहले नौकरी शुरू की थी। इस दौरान उसकी पहचान एचआर राहुल से हो गई। ड्यूटी खत्म करने के बाद एक दिन वह पैदल बस स्टॉप तक जा रही थी, तभी लिफ्ट देने बहाने राहुल उसे अपने कमरे पर ले गया। यहां उसके साथ ज्यादती की।
फिर वह अक्सर ऐसा करने लगा था। विरोध करने पर कहता था कि तुझे नौकरी से निकलवा दूंगा। इस डर से महिला चुप रही और कुछ समय बाद दोनों ने नौकरी छोड़ दी। नौकरी छोड़ देने के बाद लड़की ने मिसरोद पुलिस थाने जाकर सारी बात बताई। मिसरोद पुलिस ने राहुल शर्मा निवासी ग्वालियर के खिलाफ बलात्कार का मामला दर्ज कर लिया है।