कोरोना वायरस के नए लक्षण एवं उपचार - New symptoms and treatment of corona virus

भोपाल
। कोरोना वायरस जनित कोविड-19  एक नवीन संक्रमण रोग है जिसके बारे में नित नए साक्ष्य प्राप्त हो रहे हैं। नवीन साक्ष्यों के दृष्टिगत प्रबंधन संबंधी दिशा-निर्देशों को अद्यतन किये गए हैं। प्राय: यह देखा गया है कि कोविड-19 संक्रमण से स्वस्थ्य होने के पश्चात कुछ रोगियों में थकान, शारीरिक दर्द, खांसी, गले में खराश, सांस लेने में कठिनाई आदि जैसे लक्षण हो रहे हैं।   

कलेक्टर कार्यालय से आम जनता को सूचित करने के लिए प्रेस को जारी किए गए रिलीज के अनुसार: 
निरन्तर सूखी खांसी अथवा गले में खराश जैसे लक्षण होने पर, नमक युक्त गुनगुने पानी से गरारे अथवा भाप ली जाये। 
खांसी संबंधी औषधियाँ एलोपैथिक डॉक्टर अथवा आयुष चिकित्सक के परामर्श अनुरूप ही ली जाये।
तेज बुखार, सांस की कठिनाई, ऑक्सीजन सैचुरेशन/एसपीओ2 95 प्रतिशत होना, छाती में दबाव/जकड़न, हाल ही में मानसिक भ्रम की शिकायत होना, कमजोरी आदि के लक्षणों के प्रति सजगता रखी जाय एवं उपरोक्त में से कोई भी लक्षण होने पर तत्काल चिकित्सकीय परामर्श लिया जाये।

कोविड-19 संक्रमण से स्वस्थ्य हुए रोगियों के लिए दिशा-निर्देश
कोविड-19 के गंभीर संक्रमण तथा को-मॉर्बिड रोग युक्त व्यक्तियों में रिकवरी अवधि प्राय: अन्य रोगियों की तुलना में अधिक दीर्घ होती है। ऐसे रोगियों की सुदृढ़ एवं नियमित फॉलो-अप डिस्ट्रिक्ट कोविड कमाण्ड एण्ड कन्ट्रोल सेंटर (डीसीसीसीसी) के चिकित्सकों के द्वारा किया जायेगा।

12 अक्टूबर को सबसे ज्यादा पढ़े जा रहे समाचार

Tags

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!