INDORE: पार्सल में मोबाइल नहीं निकला तो दंपती ने पोस्टमैन को पीटा, FIR - MP NEWS

इंदौर।
 मध्य प्रदेश के इंदौर शहर में कबीटखेड़ी निवासी एक व्यक्ति ने दिल्ली से ऑनलाइन मोबाइल का ऑर्डर दिया था, जब पार्सल आया तो वह खाली निकला। जिससे दंपती भड़क गए और उन्होंने पोस्टमैन की ही धुनाई कर दी। यह मामला विजय नगर थाना क्षेत्र का है। 

दिल्ली की एक कंपनी द्वारा पार्सल भेजने पर मनोहर कछावा को विजयनगर उप डाकघर बुलाया गया था। पार्सल कैश ऑन डिलीवरी था। उसे पोस्टमैन विशाल ने समझाया कि ऐसे पार्सल भेजकर ठगों द्वारा धोखाधड़ी की जाती है। पार्सल खाली निकलने पर डाकघर की जिम्मेदारी नहीं रहती है। मनोहर ने तीन हजार रुपये देकर पार्सल ले लिया। 

कुछ देर बाद उसने विशाल को कॉल कर बुलाया और कहा कि पार्सल में मोबाइल नहीं था। उसने पत्नी के साथ मिलकर पिटाई शुरू कर दी। शोर सुनकर नरेंद्रसिंह गौड़ व देवेश आदि आए और विशाल को बचाया। आरोपितों ने जान से मारने की धमकी दी और शासकीय कार्य में बाधा पहुंचा कर भाग गए। विजयनगर थाना पुलिस ने आरोपितों पर मारपीट, जान से मारने की धमकी व शासकीय कार्य में बाधा पहुंचाने का मामला दर्ज किया है।

22 अक्टूबर को सबसे ज्यादा पढ़े जा रहे समाचार

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!