MP BOARD: 12th सप्लीमेंट्री परीक्षा का रिजल्ट जारी - MPBSE RESULT

भोपाल।
मध्य प्रदेश बोर्ड ऑफ सेकेंड्री एजुकेशन (Madhya Pradesh Board of Secondary Education MPBSE) ने 12वीं कक्षा की सप्लीमेंट्री परीक्षा का रिजल्ट जारी कर दिया है। रिजल्ट आधिकारिक वेबसाइट mpbse.nic.in पर जारी किया गया है। 

परीक्षार्थी ऑफिशियल पोर्टल पर अपना रिजल्ट चेक कर सकते हैं। इसके लिए स्टूडेंट्स अपना रोल नंबर एंटर करना होगा। इसके अलावा स्टूडेंट्स की सहूलियत के लिए नीचे दिए गए स्टेप्स को फॉलो करके देना होगा। बता दें कि मध्य प्रदेश बोर्ड ने HSSC सप्लीमेंट्री परीक्षा का आयोजन 14 सितंबर, 2020 से पूरे राज्य में किया था। यह परीक्षा कोविड-19 संक्रमण के दौरान आयोजित की गई थी। परीक्षा के दौरान सुरक्षा के सख्त इंतजाम अपनाए गए थे। इसके बाद अब रिजल्ट जारी कर दिया गया है। बता दें कि इस बार कोविड-19 संक्रमण की वजह से परीक्षाएं भी देरी से हुई हैं। 

इस डायरेक्ट लिंक पर क्लिक करके चेक कर सकते हैं रिजल्ट 

एमपी बोर्ड 12वीं सप्लीमेंट्री परीक्षा का रिजल्ट चेक करने के लिए सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट यानी mpbse.nic.in पर जाएं। इसके बाद होमपेज पर दिख रहे अलर्ट सेक्शन के नीचे स्क्रॉल करें। इसके बाद आपके सामने कक्षा 12 / एचएसएससी सप्लीमेंट्री परीक्षा परिणाम परीक्षा 2020 के लिए लिंक खोजें और क्लिक करें। इसके बाद आपको इनपुट फ़ील्ड के साथ एक नए पेज पर भेज दिया जाएगा। इसके बाद 9 अंकों का परीक्षा रोल नंबर दर्ज करें। इसके बाद दूसरे क्षेत्र में अपना 8 अंकों का एप्लिकेशन नंबर डालें। इसके बाद विवरणों को सत्यापित करें और वेबसाइट पर जमा करें। इसके बाद आपका एमपी बोर्ड 12 वीं सप्लीमेंट्री परिणाम 2020 स्क्रीन पर प्रदर्शित किया जाएगा। इसके बाद पीडीएफ प्रारूप में परिणाम स्कोरकार्ड डाउनलोड करें।

MP BOARD: 12th सप्लीमेंट्री परीक्षा का रिजल्ट कैसे चेक करें

सबसे पहले आपको मध्य प्रदेश बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एजुकेशन की आधिकारिक वेबसाइट mpbse.nic.in पर जाना होगा। 
Higher Secondary School Certificate Examination (HSSC) - 12th Class Supplementary Result September 2020 पर क्लिक करें। 
अपना रोल नंबर एवं अन्य जानकारियां सबमिट करें। 
सबमिट करते ही आपका रिजल्ट आपकी स्क्रीन पर।

21 अक्टूबर को सबसे ज्यादा पढ़े जा रहे समाचार

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!