BHOPAL में दोस्त को बाइक की चाबी और मोबाइल देकर भदभदा में कूदा युवक , मौत - MP NEWS

भोपाल।
 मप्र की राजधानी भोपाल के भदभदा पुल से कूदकर मोटर मैकेनिक ने खुदकुशी कर ली। इससे पहले उसने साथ आए दोस्त को बाइक की चाबी दी और फिर पानी में छलांग लगा दी। जब तक उसे निकाला गया, तब तक उसकी मौत हो चुकी थी।  

कमला नगर पुलिस के अनुसार घटना दोपहर करीब 2 बजे की है। जवाहर चौक का रहने वाला शंकर यादव (27 साल) दोस्त मोहित सिंह राजपूत के साथ भदभदा पुल घूमने आया था। मोहित ने बताया कि पुल पर पहुंचने के बाद चाबी और मोबाइल फोन उसे देते हुए वह बोला आगे से आ रहा हूं। कुछ दूर जाने के बाद उसने पुल से नीचे छलांग गला दी।

मोहित की चीख सुनकर आसपास के लोग दौड़े, लेकिन कोई नीचे नहीं जा पाया। सूचना मिलते ही नगर निगम के गोताखोर पहुंच गए। करीब एक घंटे बाद जाल की मदद से उसके शव को निकाला गया। परिजन ने पुलिस को बताया कि कुछ दिन से शंकर गुमसुम था। उसकी शादी नहीं हुई थी।

05 अक्टूबर को सबसे ज्यादा पढ़े जा रहे समाचार

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!