जबलपुर। मध्य प्रदेश के रीवा जिले में केओटी वाटर फॉल के पास महाना नदी में 6 युवक डूब गए हैं। 5 युवकों के शव सोमवार शाम तक निकाले जा चुके थे। बताया जा रहा है कि रविवार को दो ग्रुप में 13 लोग प्रयागराज से क्योटी घूमने आए थे।
दोपहर के वक्त नहाने के दौरान हादसे के शिकार हो गए। शुरुआती दौर में दो लोगों की डूबने की सूचना थी। लेकिन, बाद में परिजन पहुंचे, तो अन्य की डूबने की बात सामने आई। सोमवार सुबह पुलिस ने गोताखोरों की मदद से खोजबीन शुरू की।
पुलिस के अनुसार राहुल उर्फ लक्ष्मीकांत गुप्ता, यश केशरवानी, प्रज्वल केशरवानी, अभिषेक सिंह एवं आकाश केशरवानी के शव निकाले जा चुके हैं। जबकि गोलू पासी की तलाश चल रही है। बताया जाता है कि साथियों के डूबने के बाद दो युवक मौके से भाग खड़े हुए।