KAMAL NATH की नजरों में नंबर बढ़ाने सिंधिया को काले झंडे दिखाने वाले कांग्रेस नेता जिलाबदर - GWALIOR NEWS

ग्वालियर। पुलिस अधीक्षक ग्वालियर के प्रतिवेदन पर ग्वालियर कलेक्टर ने NSUI के प्रदेश महासचिव सचिन द्विवेदी को जिला बदर कर दिया है। आने वाले 6 महीनों तक सचिन दुबे दी ग्वालियर सहित ग्वालियर-चंबल संभाग के किसी भी जिले की सीमाओं में प्रवेश नहीं कर सकते। सचिन द्विवेदी के 7 साथियों को भी जिला बदर किया गया है। सचिन द्विवेदी पहले ज्योतिरादित्य सिंधिया के कट्टर समर्थक हुआ करते थे परंतु जब सिंधिया कांग्रेस छोड़कर भाजपा में शामिल हुए तो सचिन द्विवेदी ने संध्या का साथ नहीं दिया।

सचिन द्विवेदी के खिलाफ कई आपराधिक मामले दर्ज 

पुलिस सूत्रों का कहना है कि सचिन द्विवेदी के खिलाफ जिला बदर की कार्रवाई उनके क्राइम रिकॉर्ड के कारण हुई है। छात्र राजनीति में रहते हुए सचिन द्विवेदी कई आपराधिक मामलों में संलिप्त रहे। इसके अलावा उन्होंने जीवाजी यूनिवर्सिटी परिसर में भी आपराधिक गतिविधियां संचालित की। उनके खिलाफ कई मामले दर्ज हैं। सचिन द्विवेदी को पहले भी कई बार गिरफ्तार किया जा चुका है।

पहले ज्योतिरादित्य सिंधिया का स्वागत करते थे अब काले झंडे दिखाते हैं 

सचिन द्विवेदी को ग्वालियर में ज्योतिरादित्य सिंधिया समर्थक कांग्रेस नेता के रूप में जाना जाता था। ज्योतिरादित्य सिंधिया जब भी ग्वालियर आते थे, सचिन द्विवेदी अपनी टीम के साथ जाकर उनका स्वागत करते थे। ज्योतिरादित्य सिंधिया समर्थक होने के कारण कमलनाथ सरकार में सिंधिया समर्थक मंत्रियों ने भी सचिन द्विवेदी को काफी महत्व दिया था लेकिन जब ज्योतिरादित्य सिंधिया कांग्रेस छोड़कर भाजपा में शामिल हुए तो सचिन द्विवेदी ने ना केवल ज्योतिरादित्य सिंधिया का साथ छोड़ दिया बल्कि कमलनाथ की नजरों में अपने नंबर बढ़ाने के लिए ज्योतिरादित्य सिंधिया का भारी विरोध भी किया। सदस्यता अभियान के दौरान ज्योतिरादित्य सिंधिया को काले झंडे दिखाए। उनके ऊपर से तंग आकर पुलिस ने उन्हें 24 घंटे से अधिक हिरासत में रखा था।

ग्वालियर के कांग्रेस नेता जिन्हें जिला बदर किया गया

कलेक्टर कौशलेन्द्र विक्रम सिंह ने 7 लोगों को मध्यप्रदेश राज्य सुरक्षा अधिनियम 1990 के अंतर्गत जिला बदर करने के आदेश जारी किए हैं। जिलाबदर होने वालों में यूनिस खान पुत्र बहादुर खान निवासी धोबी घाट गैंडे वाली सड़क थाना इंदरगंज, तहसीलदार सिंह गुर्जर पुत्र सभाराम गुर्जर निवासी सिरोल गांव थाना सिरोल, संजू उर्फ संजय पुत्र बद्रीप्रसाद गुप्ता निवासी सरोद घर के सामने शेख की बगिया नईसड़क, कल्ली उर्फ करतार सिंह पुत्र रामसिंह गुर्जर निवासी ग्राम बागवई थाना भितरवार, सचिन द्विवेदी पुत्र विजय कुमार द्विवेदी निवासी चतुर्वेदी नगर भिण्ड हाल-कॉस्मो वैली थाना सिरोल, भोला उर्फ हेमराज सिकरवार पुत्र राजवीर सिकरवार लाइन नं.1बिरलानगर हजीरा एवं राजू उर्फ राजेन्द्र उर्फ फुक्का पुत्र लालाराम जाटव निवासी भीमनगर थाना ठाठीपुर जिला ग्वालियर शामिल हैं। इसके अलावा सलमान खान पुत्र रफीक खान निवासी ग्राम सिगोरा थाना पुरानी छावनी को 7 दिन के अंदर थाना ठाठीपुर में 50 हजार रूपए का बंध पत्र प्रस्तुत करने के आदेश दिए गए हैं।

15 सितम्बर को सबसे ज्यादा पढ़े जा रहे समाचार

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!