भोपाल। मध्यप्रदेश विधानसभा उपचुनाव जीतने के लालच में भले ही नेताओं ने कोरोनावायरस को हल्के में ले लिया हो परंतु कोविड-19 का कहर लगातार बरस रहा है। कांग्रेस विधायक गोवर्धन सिंह दांगी की कोरोनावायरस संक्रमण के कारण दुखद एवं दर्दनाक मौत हो गई। उनकी उम्र मात्र 54 साल थी। वह जमीन से जुड़े नेता थे और शारीरिक रूप से सक्षम थे।
चिरायु अस्पताल भोपाल में कोई आराम नहीं मिला, मेदांता अस्पताल दिल्ली में मौत
मध्य प्रदेश के राजगढ़ जिले में ब्यावरा विधानसभा सीट से विधायक एवं कांग्रेस पार्टी के नेता श्री गोवर्धन सिंह दांगी जमीन से जुड़े नेता थे। अगस्त महीने के तीसरे सप्ताह में श्री दांगी की पत्नी और बेटी पॉजिटिव पाए गए थे। एहतियातन जांच कराने पर श्री गोवर्धन दांगी की रिपोर्ट बी पॉजिटिव आई। उन्हें इलाज के लिए चिरायु अस्पताल भोपाल में भर्ती कराया गया था परंतु कोई लाभ नहीं हुआ इसलिए दिल्ली के मेदांता अस्पताल रेफर कर दिया गया था।