INDORE में आरक्षक का शव फंदे पर लटका मिला - MP NEWS

इंदौर।
 मध्य प्रदेश के इंदौर शहर की 15वीं बटालियन के एक आरक्षक ने गुरुवार को घर में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। पत्नी के पांच दिन पहले मायके जाने के बाद वह अपने माता-पिता के पास रहने प्रथम वाहिनी में आ गया था। आरक्षक के पास से कोई सुसाइड नोट नहीं मिला। परिजन ने भी आत्महत्या के कारण पर अनभिज्ञता जताई है। पुलिस ने मोबाइल जब्त कर मामले को जांच में लिया है।

सदर बाजार थाने के एसआई अजय कुमार मारको ने बताया कि 32 साल का धीरेंद्र पिता लाल सिंह दिवाकर 15वीं बटालियन में आरक्षक के पद पर पदस्थ था। उसके पिता भी प्रथम वाहिनी में एसआई के पद पर पदस्थ हैं। पांच दिन पहले धीरेंद्र की पत्नी मायके गई थी। पत्नी के जाने के बाद वह अपने माता-पिता और भाई के पास रहने प्रथम वाहिनी में आ गया था। गुरुवार को परिजन उठे और कमरे में गए तो वह पंखे पर लटक रहा था। 

सूचना के बाद मौके पहुंचे और जांच की तो कोई सुसाइड नोट बरामद नहीं हुआ। परिजनों से भी पूछताछ की गई तो उन्होंने भी कारण को लेकर अनभिज्ञता जाहिर की। शुरुआती पूछताछ में पता चला है कि वह शराब का सेवन करता था। उसका मोबाइल जब्त कर लिया है।

24 सितम्बर को सबसे ज्यादा पढ़े जा रहे समाचार

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!