ग्वालियर में कोविड सेंटर की शिकायत के लिए प्रभारी अधिकारियों के नाम व नंबर / GWALIOR NEWS

ग्वालियर
। कोरोना संक्रमित मरीजों के उपचार के लिये स्थापित किए गए नए कोविड केयर सेंटर सह अस्पताल में कलेक्टर श्री कौशलेन्द्र विक्रम सिंह ने प्रभारी अधिकारी नियुक्त किए हैं। इन अधिकारियों द्वारा संक्रमित मरीजों के इलाज की समुचित व्यवस्था कराई जायेगी। साथ ही ये सेंटर की निगरानी भी रखेंगे। 

पुरानी छावनी स्थित संत निरंकारी आश्रम में स्थापित किए गए कोविड केयर सेंटर के प्रभारी अधिकारी का दायित्व सर्वशिक्षा अभियान के जिला परियोजना समन्व्यक श्री संजीव शर्मा (मोबा. 94257-80022) को सौंपा गया है। इसी तरह हुरावली स्थित शासकीय उत्कृष्ट सीनियर छात्रावास क्र.-1 व 2 तथा शासकीय जनजातीय महाविद्यालयीन छात्रावास में बनाए गए कोविड केयर सेंटर की निगरानी के लिये जिला शिक्षा अधिकारी श्री विकास जोशी (मोबा. 98261-62045) को नियुक्त किया गया है। 

ये दोनों अधिकारी संबंधित इंसीडेंट कमांडर जिला मलेरिया अधिकारी डॉ. मनोज पाटीदार तथा मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी के संपर्क में रहकर इन सेंटर की व्यवस्थाओं को सुदृढ़ रखेंगे। साथ ही निरीक्षण प्रतिवेदन भी नियमित रूप से प्रस्तुत करेंगे।

07 अगस्त को सबसे ज्यादा पढ़े जा रहे समाचार

Tags

#buttons=(Accept !) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Accept !